एकता कपूर प्रोडक्शन का चर्चित टीवी शो नागिन सीजन 4 जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इस बात की खबर खुद निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा एक वीडियो में दी है. एकता ने ये भी बताया कि नागिन 4 की एंडिंग बहुत ही धमाकेदार होगी. इसके पहले सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि नागिन सीजन 4 बंद हो रहा है और अब इसके आगे कोई शूट नहीं होगा हालांकि अब एकता कपूर ने खुद कहा है कि वह जल्द ही नागिन 4 के अंतिम 4 एपिसोड शूट करेंगी और वह अंतिम एपिसोड काफ़ी धमाकेदार होगा.
एकता कपूर ने नागिन 4 के सभी कलाकारों को शुक्रिया कहा है और उनकी मेहनत की तारीफ की है. एकता ने अनीता, निया, जैसमीन और विजेंद्र का शुक्रिया किया लेकिन रश्मि देसाई का सफर यहीं खत्म होता है और अब रश्मि अंतिम एपिसोड में नही रहेंगी. एकता कपूर ने रश्मि का शुक्रिया कहा है और बहुत ही अच्छे 2 एपिसोड में काम करने के लिए.
View this post on Instagram
कौन होगी नागिन 5 की नागिन?
एकता कपूर ने बताया है कि वह नागिन 4 का शूट खत्म होते ही तुरंत नागिन 5 लेकर आने वाली हैं और नागिन 5 की स्टोरी बेहद ख़ास और रोमांचक होगी. हालांकि शो के अगले सीजन में नागिन कौन होगी ये सस्पेंस अभी बना रहेगा. एकता ने फैंस से भी इस पर सुझाव मांगे हैं कि वे किसे नागिन 5 में नागिन के तौर पर देखना चाहते हैं.
टिड्डियों के आतंक से धर्मेंद्र भी हुए थे परेशान, बोले- रहें सावधान
जब फुटपाथ पर सूटकेस के साथ सोने को मजबूर हुए थे अभिषेक, क्या थी वजह?
फैंस ने जो सुझाव दिए हैं उनमें सबसे ज्यादा वोट्स कोमोलिका यानी हिना खान के नाम पर हैं. फैंस नागिन 5 में हिना को नागिन के रूप में देखना चाहते हैं अब क्या एकता कपूर फैंस की इस बात को मानेंगी या कोई ओर बनेगी नई नागिन, यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा.