पाकिस्तान में दिग्गज डायरेक्टरों के साथ फिल्में करने के बाद 22 साल की मावरा हुसैन ने अब बॉलीवुड का रुख किया है. वह राधिका राव और विनय सप्रू की फिल्म 'सनम तेरी कसम' से डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं. फिल्म 5 फरवरी को रिलीज हो रही है इस रोमांटिक फिल्म को लेकर उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंशः
बॉलीवुड में कदम रखने के बारे में कैसे सोचा?
बॉलीवुड के बारे में सोचना नहीं पड़ता. बॉलीवुड और उसकी फिल्में हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा रही हैं. वैसे भी बॉलीवुड का 100 साल का इतिहास है. दोस्ती और प्यार सबकुछ बॉलीवुड से ही तो सीखा है. मेरी जिंदगी बॉलीवुड का आईना है.
'सनम तेरी कसम' में रोल कैसे मिला?
राधिका और विनय ने पाकिस्तानी फिल्मों में मेरा काम देख रहा था, उसी से इम्प्रेस होकर उन्होंने मुझे इस रोल के लिए चुना.
फिल्म में आपका रोल किस तरह का है?
फिल्म मैं मुंबई में पली-बढ़ी साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभा रही हूं. मैं राधिका मैम के साथ रही हूं और उनके घर में केले के पत्ते पर डोसा खाने से लेकर और भी कई बातें सीखी हैं.
यह किस तरह का रोमांस है?
मैं इसे क्लासिक रोमांस कहना चाहूंगी. ऐसा प्रेम जिसके बारे में हम सुनते ही हैं और जो आजकल देखने को नहीं मिलता. वैसा वाला प्यार जो हम भूलते जा रहे हैं.
सिर्फ 22 साल की उम्र में पाकिस्तान में बड़े डायरेक्टरों के साथ फिल्में और अब बॉलीवुड की बारी कैसा लगता है?
यह अल्लाह की मेहरबानी है कि जहां जाती हूं वहां अच्छे लोग और काम दोनों मिल जाते हैं.
'सनम तेरी कसम' करते समय किस तरह की दिक्कत पेश आई?
कोई बड़ी परेशानी नहीं झेलनी पड़ी क्योंकि बेहतरीन डायरेक्टर हैं और उन्होंने एक भी शॉट गलत नहीं जाने दिया. वैसे मैं बहुत मेहनती हूं. मेरी कभी बस नहीं होती है.