जीरो शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. यह 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की तिगड़ी दूसरी बार नजर आएगी. मूवी को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है. लव ट्राएंगल बेस्ड मूवी में कई वजहों से खास है. 1 साल बाद किंग खान फिर से अपने रोमांस का जादू सिल्वर स्क्रीन पर बिखेरेंगे.
क्रिसमस वीक में एक्टर यूनीक कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं. ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक, जीरो बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे और वीकेंड में बंपर कमाई करेगी. फर्स्ट डे कलेक्शन 35-40 करोड़ होने की उम्मीद है. वहीं ओपनिंग वीकेंड में जीरो के 90 करोड़ का बिजनेस करने का दावा है. मूवी को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है. देखना होगा कि किंग खान का जादू सिनेप्रेमियों पर किस कदर चढ़ता है. एक नजर डालते हैं जीरो को देखने की 6 वजहों पर...
बौने का किरदार
जीरो में शाहरुख खान पहली बार बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं. करियर के इस पड़ाव में वे एक्पेरिमेंट रोल्स कर रहे हैं. फैंस को मूवी में एक्टर का अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा. जीरो की सबसे बड़ी USP शाहरुख खान को गेटअप ही है. मूवी में किंग खान को बौना दिखाने के लिए तकनीक पर भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया है. मूवी का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है. ये शाहरुख की सबसे मंहगी मूवी बन गई है.
Aafia, Babita, Guddu, Ashok! Ye pehle hi kam the jo ye ek aur aa gaya! Par cute toh hai ye! #2DaysToZero
Book your tickets now: https://t.co/VOT6yMCzRd@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/dijcvlNh43
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 18, 2018
Ye ishq nahi sab ka kaam, iss mein na jaane kitni Heer hui badnaam.
Watch #Zero’s new song #HeerBadnaam: https://t.co/QmgYUVSmzp#ZeroTomorrow#KatrinaKaif @AnushkaSharma @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018
अनुष्का का रोल
जीरो के हीरो किंग खान ही नहीं, अनुष्का शर्मा भी हैं. मूवी में एक्ट्रेस अपने करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल निभा रही हैं. वे फिजिकली हैंडीकेप्ड साइंटिस्ट की भूमिका में हैं. जीरो के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख ने कहा था, ''ये मूवी मुझसे ज्यादा अनुष्का के लिए मुश्किल रही हैं. मुझे बौना दिखाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. मगर अनुष्का को फिजिकली हैंडीकेप्ड का रोल करने के लिए कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.'' मूवी अनुष्का के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.
आनंद एल राय की फिल्में
Our lovely cast of #Zero took over @RadioMirchi today! @iamsrk @AnushkaSharma & #KatrinaKaif had a lot of fun on air as they became RJ for the day!
Watch the show here if you missed it: https://t.co/Gwey6jzOwo#ZeroDayOnMirchi #2DaysToZero@aanandlrai @cypplOfficial pic.twitter.com/1TnqU2MFVz
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) December 19, 2018
Thanks to @Snapchat @BauuaSingh can take Aafia & Babita for the movie #Zero on 21stDec... Apni aankhon mein bithake...for my eyes only... pic.twitter.com/OX0fXcUx4v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 18, 2018
जीरो की सबसे बड़ी खास बात आनंद एल राय का निर्देशन है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में डायरेक्ट की है. इनमें तनु वेड्स मनु, रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स शामिल हैं. आनंद एल राय की कहानियों का स्क्रीन प्रेजेंटेशन और स्टोरी नैरेशन शानदार होता है. उनकी स्क्रिप्ट पर मजबूत पकड़ होती है. आनंद एल राय की फिल्मों के ग्राफ देखने के बाद दर्शकों के बीच जीरो को देखने की उत्सुकता बढ़ती है.
शाहरुख की रोमांटिक इमेज
रोमांटिक इमेज में किंग खान को कोई मुकाबला नहीं है. जीरो में एक बार फिर एक्टर का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा. इसकी कहानी लव ट्राएंगल पर आधारित है. शाहरुख के किरदार में चुलबुला पन भी दिखेगा. ये फैंस के लिए डबल बोनांजा की तरह है. शाहरुख की रोमांटिक इमेज और आनंद एल राय का निर्देशन, दोनों का मेल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने का दम रखता है.
All in one frame 🌟#ZeroPromotions @iamsrk #KatrinaKaif @aanandlrai pic.twitter.com/GaD9xus4Cs
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 17, 2018
साल की आखिरी बड़ी फिल्म
जीरो को बजट और स्टारकास्ट के लिहाज से साल की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. मूवी लवर्स के लिए किंग खान क्रिसमस का अनोखा तोहफा लाए हैं. 1 साल बाद दर्शक अपने चहेते एक्टर को थियेटर में देख सकेंगे. किंग खान की पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल फ्लॉप हुई थी. इसलिए दर्शकों को एक्टर की जोरी से काफी उम्मीदें हैं.
जीरो की स्टारकास्ट
जीरो का प्लस प्वॉइंट इसकी स्टारकास्ट भी है. मूवी में किंग खान, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ के अलावा तिग्मांशु धूलिया, आर माधवन, मोहम्मद जीशान आयुब, अभय देओल, शीबा चड्ढा भी नजर आएंगे. एक्टर-डायरेक्टर तिग्मांशु की मौजूदगी मूवी को और एंटरटेनिंग बनाएगी. वे किंग खान के पिता के रोल में हैं. ट्रेलर में तिग्मांशु का किरदार रोचक लगा. दूसरी तरफ मूवी में कटरीना का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलेगा.