भारतीय क्रिकेट स्टार एमएस धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: The untold story' लगातार बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाए हुए है. 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म देशभर में गुरुवार तक 94.13 करोड़ की कमाई कर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने को बेताब है.
बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखकर यह कहा जा सकता है कि लंबे अरसे बाद किसी बायोपिक ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. 84 करोड़ के बजट में(बिना मार्केटिंग बजट के) बनी इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे वीकेंड से पहले ही मुनाफा कमा लिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की इस रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म रिलीज के दूसरे वीकेंड तक आसानी से 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी. इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर दी है.
#MSDhoniTheUntoldStory collected ₹ 94.13 cr in Week 1... Will cross ₹ 100 cr in Weekend 2... Total includes Hindi+Tamil+Telugu versions...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2016
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2016
एमएस धोनी: The untold story' के रिलीज के पहले दिन से लेकर गुरुवार तक के कलेक्शन रिपोर्ट की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार 21.50 करोड़ रुपये, शनिवार 20.60 करोड़ रुपये, रविवार 24.10 करोड़ की कमाई कर पहले वीकेंड तक 66 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई. रिलीज के दूसरे हफ्ते को देखें तो फिल्म ने सोमवार को 8.51 करोड़ रुपये, मंगलवार को 7.52 करोड़ रुपसे, बुधवार को 6.60 करोड़ रुपये और गुरुवार को 5.50 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 94.13 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है.