scorecardresearch
 

कॉफी शॉप पर रिलीज होगा फिल्म 'शानदार' का नया गाना

फिल्म 'शानदार' के डायरेक्टर मुंबई के एक कॉफी शॉप में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की मौजूदगी में फिल्म का तीसरा गीत 'नींद ना मुझको आए' रिलीज करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट

फिल्म 'शानदार' के डायरेक्टर मुंबई के एक कॉफी शॉप में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की मौजूदगी में फिल्म का तीसरा गीत 'नींद ना मुझको आए' रिलीज करने जा रहे हैं.

यह गीत हेमंत कुमार और लता मंगेशकर के 1950 के गीत का रीमिक्स है. सूत्रों की माने तो यह गाना फिल्म में शाहिद और आलिया को नींद ना आने की परेशानी पर बेस्ड है. इसलिए फिल्ममेकर्स ने आधी रात को ही इस गाने को रिलीज करने का फैसला किया है.

गीत 'नींद ना मुझको आए' 1958 की फिल्म 'पोस्ट बॉक्स 999' से लिया गया है. इसे ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्माया गया था. डायरेक्टर विकास बेहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शानदार' 22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement