बॉलीवुड में इरॉटिक फिल्मों का चलन शुरू हो चुका है, और हर डायरेक्टर अपनी तरह से विषय चुन रहा है. इसी सीरीज में एक और फिल्म आ रही है 'इश्क जुनून'. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. इसे थ्रीसम लव स्टोरी कहा जा रहा है. फिल्म से राजवीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगशाही डेब्यू कर रहे हैं और तीनों ही फिल्म सुपर बोल्ड लुक में नजर आएंगे.
फिल्म के प्रोड्यूसर अनुज शर्मा कहते हैं, 'इससे पहले भी हमने मोशन पोस्टर जारी किया था जिसे लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. हमारे दर्शक असल कहानियां देखना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक इस मोशन पोस्टर को भी पसंद करेंगे. हमें भरोसा है कि यूथ इस फिल्म को पसंद करेंगे.'