scorecardresearch
 

लीजा रे की फिल्म 'इश्क फॉरएवर' का पोस्टर रिलीज

फिल्म 'इश्क फॉरएवर' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में लिजा रे, जावेद जाफरी, रूही सिंह, डेब्यू एक्टर कृष्णा चतुर्वेदी नजर आएंगे.

Advertisement
X
फिल्म 'इश्क फॉरएवर' का पोस्टर
फिल्म 'इश्क फॉरएवर' का पोस्टर

फिल्म 'इश्क फॉरएवर' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में लिजा रे, जावेद जाफरी, रूही सिंह, डेब्यू एक्टर कृष्णा चतुर्वेदी नजर आएंगे.

म्यूजिकल लव स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म में जाने माने म्यूजिक कंपोजर नदीम सैफी करीब एक दशक बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में नदीम सैफ का म्यूजिक सुनने को मिलेगा. इस फिल्म में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहक एक्टर कृष्णा चतुर्वेदी नजर आएंगे इसके अलावा 'कैलेंडर गर्ल्स' से बॉलीवुड पारी शुरु कर चुकीं 2014 की मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी रूही सिंह भी लीड रोल मे हैं. इसके अलावा कैंसर की जंग जीत कर एक्टिंग करियर में वापसी करने जा रहीं लीजा रे भी इस फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें लीजा रे और जावेद जाफरी पिस्तौल के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्टिवर पर शेयर किया है.

डायरेक्टर समीर सिप्पी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement