scorecardresearch
 

अमिताभ बोले- 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' जैसे अभि‍यान समय की मांग

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार के अभियान 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर बोले अमिताभ बच्चन.

Advertisement
X

महानायक अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर अपने विचार रखे.

अमिताभ संयुक्त राष्ट्र में बालिका शिक्षा के एंबेसडर हैं और यह मुद्दा उनके दिल के करीब भी है इसलिए 'मोदी सरकार के चर्चित अभियान 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के बारे में बात करते हुए बेटी के जीवन की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला. अमिताभ ने इस मौके पर बच्च‍ियों के विकास और मुद्दाें पर कई अहम बातें कहीं. जानें अमिताभ ने इस कार्यक्रम के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर कौन सी 5 अहम बाते रखीं:

1. 'बेटी बचाओ' जैसे अभि‍यान समय की मांग है, बेटी को सुरक्षा देना और उसे मजबूत बनाने की जरूरत है.

2. लड़कियों को अवसर दिया जाए तो वह लड़कों को मात दे सकती हैं.

Advertisement

3. महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में शामिल किया जाना चाहिए.

4. किसी भी परिवार को बेटा और बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए.

5. बच्चियों को समाज में बराबर का अधि‍कार है.

इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन बच्चि‍यों से रूबरू भी हुए. जब अमिताभ से वहां मौजूद एक लड़की ने पूछा कि बिग बी कैसे बन सकते हैं? तो इसका जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा, कोई बिग बी नहीं होता, आपको सिर्फ कड़ी मेहनत करने और खुद पर फोकस करने की जरूरत है.'

5 घंटे तक चलने वाले इस प्रोग्राम को 10 सेग्मेंट्स में बांटा गया है, जिसमें मोदी सरकार के पिछले दो सालों के कार्यकाल में अर्जित की कई उपलब्ध‍ियों के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा कई रंगाक्रम कार्यकम भी इस आयोजन का हिस्सा हैं.

Advertisement
Advertisement