शाहिद कपूर और उनकी बीवी मीरा राजपूत आजकल अपने दोस्तों मधु मॉन्टेना और मसाबा गुप्ता की शादी और संगीत के फंक्शन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में मधु और मसाबा के साथ मीरा की एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर नजर आई है जिसे शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
अगर अफवाहों पर यकीन करें तो डिजाइनर मसाबा गुप्ता के संगीत के फंक्शन में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत साथ में एक डांस परफॉर्मेंस भी दे सकते हैं. मीरा भी एक बॉलीवुड स्टार की बीवी के लाइफस्टाइल में खुद को बखूबी ढाल रही हैं.
हाल ही में शाहिद, मीरा, मधु और मसाबा को एक साथ शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में देखा गया था. शिल्पा ने इन सबके साथ अपनी एक सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
प्रोड्यूसर मधु मॉन्टेना और डिजाइनर मसाबा गुप्ता की शादी इसी महीने होनी है. कानूनी तौर पर ये दोनों शादी कर चुके हैं, लेकिन अपने रिश्तेदारों और बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों को पार्टी देने की नजर से इन्होंने एक ग्रैंड वेडिंग प्लान की है.
अगले साल शहीद कपूर अपनी अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म पंजाब में फैले ड्रग अब्यूस पर बन रही है.