scorecardresearch
 

मीरा ने शेयर की बेटी मीशा की तस्वीर, लिखा ये मैसेज

शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा कपूर 26 अगस्त को दो साल की हो जाएंगी, लेकिन उनकी मम्मी को लगता है कि वो बहुत जल्दी बड़ी हो रही हैं.

Advertisement
X
मीशा कपूर
मीशा कपूर

शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा कपूर 26 अगस्त को दो साल की हो जाएंगी, लेकिन उनकी मम्मी को लगता है कि वो बहुत जल्दी बड़ी हो रही हैं. मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीशा की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट और फुटवियर में नजर आ रही हैं. मीरा ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- बहुत जल्दी बड़ी हो रही है.

Growing up too fast! 🎀

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

मीरा और शाहिद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीशा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. पिछले साल दोनों ने मीशा का पहला बर्थडे लंदन में मनाया था.

सौतेली बहन सना कपूर के साथ ऐसा है शाहिद का रिश्ता

शाहिद और मीरा अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. दोनों ने 20 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर ये न्यूज शेयर किया था.

Advertisement

💝🎈

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

मीशा भी बहुत क्यूट स्टार किड हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन्हें अक्सर प्ले स्कूल के बाहर भी देखा जाता है.

Advertisement
Advertisement