scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलीं 'मैरी कॉम' प्रियंका चोपड़ा

फिल्म 'मैरी कॉम' में मशहूर महिला मुक्केबाज की भूमिका निभा रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.

Advertisement
X
नितिन गडकरी से मिलीं प्रियंका चोपड़ा
नितिन गडकरी से मिलीं प्रियंका चोपड़ा

फिल्म 'मैरी कॉम' में मशहूर महिला मुक्केबाज की भूमिका निभा रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. प्रियंका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वेस्ट दिल्ली में पैसिफिक मॉल भी गईं.

गडकरी से मिलने के बाद प्रियंका ने कहा, ‘ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मैरी कॉम को सम्मानित करने वाले पहले कुछ लोगों में से नितिन गडकरी थे. इस वजह से मैं उनसे मिलना चाहती थी. गडकरी हमेशा ग्रामीण विकास तथा सामाजिक-आर्थिक सुधारों की बात करते हैं और मेरी फिल्म ‘मैरी कॉम’ में भी कुछ अलग तरीके से इस मामले को उठाया गया है.'

प्रियंका का कहना है कि वह फिल्म को दिल्ली में भी टैक्स फ्री कराने का प्रयास कर रही हैं. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फी घोषित कर दी गई है. 5 सितंबर को रिलीज हो रही यह फिल्म ओलंपिक मेडल विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement