अपनी आने वाली फिल्म मैरी कॉम के प्रमोशन के लिए प्रियंका चोपड़ा पहुंच गई हैं कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हॉट सीट पर. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बॉक्सिंग करती भी नजर आएंगी.
32 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा मैरी कॉम के प्रमोशन के लिए केबीसी-8 में सेलेब्रिटी कंटेस्टंट बनकर आएंगी. हालांकि इस एपिसोड का प्रसारण कब होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है. केबीसी-8 17 अगस्त से सोनी एंटरटेनमेंट चैनेल पर शुरू होगा. ये पहला मौका नहीं है जब प्रियंका केबीसी की हॉट सीट पर बैठेंगी. इससे पहले वो इस शो के सीजन-3 में करीना कपूर के साथ हॉट सीट पर बैठ चुकी हैं. उस सीजन में शो के होस्ट शाहरुख खान थे.
मैरी कॉम फिल्म ओलंपिक में ब्रॉन्च मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं महिला बॉक्सर मेरीकॉम के जीवन पर आधारित है. फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं जबकि इसका निर्देशन ऑमुंग कुमार ने किया है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस एपिसोड से रिलेटेड ट्वीट्स भी किए
T 1569 - Back ... back from work and Priyanka Chopra and the RED BRIGADE that fights against women abuse .. formed by Usha Vishwakarma !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2014
T 1569 - The young girls that have now the guidance and strength to fight off abuse and mal treatment .. !! pic.twitter.com/tuhS6343H2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2014