जम्मू और कश्मीर के टूरिज्म बोर्ड ने फिल्म 'मनमर्जियां' की टीम को कानूनी नोटिस दे दिया है. उन पर निषेध इलाके में शूटिंग का आरोप है.
दरअसल, फिल्म की शूटिंग थाजीवास ग्लेशियर में हो रही थी. शूटिंग देख वहां के निवासियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. टूरिज्म बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से इस सिलसिले में जवाब मांगा है. जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद सोनमार्ग डेवलपमेंट अथॉरिटी ने वहां गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा रखा है.
3 साल बाद आएगी अभिषेक की फिल्म, जहां बचपन बीता वहीं शूटिंग
एक सूत्र ने मिड डे को बताया- टूरिज्म बोर्ड ने उनसे एक हफ्ते के भीतर रिप्लाई मांगा है.
स्थानीय पर्यावरण एक्टिविस्ट फैज बक्शी ने पीआईएल दर्ज कर आरोप लगाया है कि 18 अप्रैल को अभिषेक के लिए वहां नियमों का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा, यह क्षेत्र एक गेटेड संपत्ति है इसलिए किसी बड़े लोगों की अनुमति के बिना ये हो ही नहीं सकता. उन्होंने ये भी बताया कि सुनवाई 9 मई के लिए निर्धारित की गई है.
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को 11 साल, एक्टर ने इंस्टा पर ऐसे जताया प्यार
बक्शी ने यह भी बताया कि इस जगह पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, पर्यटन विभाग, सोनमर्ग विकास प्राधिकरण, वन्यजीव संरक्षण विभाग और पुलिस की आज्ञा के बिना जाना संभव नहीं है और मुझे नहीं लगता फिल्म की टीम ने ऐसा किया होगा.
अभिषेक-ऐश्वर्या की फिल्म टली, 8 साल बाद भी नहीं बनी जोड़ी
इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम उस क्षेत्र की संवेदनशीलता से परिचित थे. हमने पर्यटन विभाग और वन्यजीव संरक्षण विभाग से आज्ञा ली थी और सभी नियमों का पालन करके वहां शूटिंग शूरू की थी. फिल्म की बात करें तो इसके अगले महीने रिलीज होने की घोषणा की जा चुकी है.
फिल्म में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू हैं.