लंबे समय से परदे से गायब अभिषेक बच्चन फिर कैमरे के सामने होंगे. एक बार फिर अभिषेक स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. उन्होंने अपनी अगली फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग कश्मीर में शुरू कर दी है.
अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे शूटिंग के दौरान लेह में हैं. अभिषेक ने मीडिया से कहा, मेरा बचपन कश्मीर में बीता है. खासकर इसी जगह पर, जहां मैं सालों बाद आया हूं. यह पहली बार है, जब मैंने श्रीनगर और सोनमार्ग के पास शूटिंग की है. ये मेरे लिए काफी यादगार है, क्योंकि मैं यहां अपने पिता के साथ आया करता था, जब वे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आते थे. यह वाकई धरती पर स्वर्ग है. यह उतना ही खूबसूरत है, जितना पहले था.
T 2750 - #Manmarziyaan .. #AbhishekBachchan .. your Daadi, Teji Kaur Suri pre marriage .. your par Nana Khazan Singh Suri .. your par Naani Amar Kaur Sodhi .. & all related must feel great pride and love for you .. as do I .. 🌹 pic.twitter.com/6IAoOMNkaY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018
अभिषेक ने कहा, यहां प्रोडक्शन के लिए मिलने वाली सुविधाएं लाजवाब हैं. हमने कई फिल्में शूट की हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई फिल्में शूट हुईं. यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा.
शॉर्ट ड्रेस में थी ऐश्वर्या तो फोटोग्राफर पर क्यों भड़के अभिषेक?
अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म हाउसफुल में 2016 में नजर आए थे. इसके बाद वे परदे से गायब रहे. अब फिर फिल्मों की ओर लौट कर रहे हैं. उनका पगड़ी वाला लुक सामने का चुका है. इसे ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने शेयर किया था. ये फिल्म इस साल के अंत में या अगले साल की शुरूआत में रिलीज होगी.
अभिषेक-ऐश्वर्या की फिल्म टली, 8 साल बाद भी नहीं बनी जोड़ी
बता दें कि आनंद एल राय मनमर्जियां और अनुराग कश्यप इसके को-प्रोड्यूसर हैं. अभिषेक के साथ इस फिल्म में विकी कौशल और तापसी पन्नू भी होंगी.