भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जीवनी पर बन रही बहुचर्चित फिल्म 'अजहर' में किरदारों की कास्टिंग चल रही है. इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के किरदार के लिए मनजोत सिंह का नाम सामने आया है.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के अनुसार अभिनेता मनजोत सिंह, फिल्म में नवजोत सिंह सिद्धू का किरदार निभाएंगे. सूत्रों के अनुसार सिद्धू का किरदार निभाने के लिए एक पंजाबी एक्टर की तलाश थी जो मनजोत सिंह पर जाकर पूरी हुई. मनजोत सिंह ने 'ओए लकी लकी ओए ' से फिल्मी करियर की शुरुआत की और उनकी पिछली फिल्म 'फुकरे ' में मनजोत ने 'लाली' का किरदार निभाया था जिसे काफी सराहना मिली थी.
टोनी डी सूजा के डायरेक्शन में फिल्म 'अजहर ' की शूटिंग अगले महीने लंदन में शुरू हो जायेगी. इस फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 13 मई 2016 को रिलीज की जाएगी.