पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की दुनिया की एक झलक देने वाली आने वाली फिल्म 'अजहर' का टीजर सोमवार को लॉन्च हो गया है.
इमरान हाशमी ने ट्विटर इस टीजर को पोस्ट भी किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'अजहर ' का टीजर आ गया है.
The #Azhar Teaser is out! Watch it here :
https://t.co/d4uXEgfXzA #AzharTeaserOutNow
— emraan hashmi (@emraanhashmi) May 25,
2015
टीजर में इमरान का चेहरा छिपाया गया है लेकिन उनकी आवाज ने ट्रेलर में जान डाल दी. वहीं, पोस्टर के जरिए अजहर के रूप में उनका लुक पहले ही सामने आ चुका है. टीजर में वह दर्शकों के बीच से पवेलियन से निकलते दिख रहे हैं.
टोनी डीसूजा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'अजहर' 13 मई, 2016 को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है.
अजहरुद्दीन ने 1990 के दशक में ज्यादातर समय भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई की. वह साल 2,000 में मैच-फिक्सिंग कांड में फंसे. इसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. साल 2012 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने उन पर लगा यह प्रतिबंध हटा लिया.
देखें फिल्म 'अजहर' का टीजर:
इनपुट: IANS