मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच रिलेशनशिप की खबरें पहले महज अफवाह मानी जा रही थीं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसे सच बताया जा रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि मलाइका-अर्जुन के रिश्ते पर जल्द ही शादी की मुहर भी लगने वाली है. वैसे अपने रिश्ते को लेकर हमेशा दोनों ने चुप्पी बनाए रखी. हालांकि दोनों की कुछ तस्वीरों में प्यार का इजहार साफतौर पर नजर आता है.
मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वो AM लिखे पेंडेंट को पहने दिख रही हैं. फोटो से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो A से अर्जुन और M से मलाइका के नाम का पेंडेंट पहनकर अपने प्यार का इजहार कर रही हैं.
मलाइका को ये पेंडेंट उनकी दोस्त वहबिज मेहता ने दिया है. मलाइका ने उन्हें तस्वीर में शुक्रिया बोला है. लेकिन तस्वीर के सामने आते ही मलाइका और अर्जुन के अफेयर की खबरें फिर से जोर पकड़ रही हैं.

करण के साथ मलाइका का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मलाइका रोमांटिक अंदाज में अर्जुन कपूर का जिक्र करते नजर आ रही हैं. दरअसल, हुआ यूं कि टैलेंट हंट शो "इंडियाज गॉट टैलेंट" में करण जौहर के साथ मलाइका अरोड़ा और किरण खेर नजर आती हैं.
शो के दौरान मलाइका और किरण से मस्ती-मजाक भरे अंदाज में सवाल पूछते हुए करण ने एक वीडियो भी बनाया. करण ने मलाइका से पूछा, "कल रात की कॉफी कैसी थी?" जवाब में मलाइका ने कहा, "बहुत हॉट, बहुत ईमानदार, मुझे पसंद आई." बता दें कि यहां करण का कॉफी से इशारा उनके शो "कॉफी विद करण" की तरफ था, इस शो में बतौर गेस्ट अर्जुन कपूर आए थे.