हॉलिवुड के पावर कपल माने जाने वाले ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की रोमांटिक कैमिस्ट्री कभी इतनी मशहूर थी कि इसे 'ब्रेंजलीना' के नाम से बुलाया जाता था. लेकिन एंजेलिना ने अब ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी क्या डाली कि खुद के साथ-साथ दोनों के पुतलों की भी अलग होने की नौबत आ गई. जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है मैडम तुसाद के वर्ल्ड फेमस म्यूजियम में.
मैडम तुसाद म्यूजियम में दोनों के मोम के पुतलो को अलग कर दिया गया है. म्यूजियम की ओर से अलग हुए पुतलों की फोटो भी अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर डाल दी गई हैं. साथ में पोस्ट में लिखा गया है, 'हम उस खबर को फॉलो कर रहे हैं जिसने दुनियाभर में सेलेब्रिटी फैन्स को हैरानी में डाल दिया है. हम पुष्टि करते हैं कि हमने ब्रैड पिट और एंजेलिना के पुतलों को अलग कर दिया है.'
बता दें कि मैडम तुसाद म्यूजियम में ब्रैड पिट और एंजेलिना के कपल के तौर पर पुतले साल 2013 में लगाए गए थे. अब अलग होने के बाद एंजेलिना का पुतला निकोल किडमैन और पिट का पुतला मॉर्गन फ्रीमैन के बराबर में लगाया गया है.
Following the news that has shocked celebrity watchers worldwide, we can confirm we have separated Brad Pitt and Angelina Jolie's figures. pic.twitter.com/2juLFaZJED
— Madame Tussauds (@MadameTussauds) September 21, 2016
एंजेलिना ने 19 सितंबर को ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. एंजेलिना और पिट ने 10 साल साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2014 में शादी की थी. सूत्रों ने बताया कि एंजेलिना ने छह बच्चों की परवरिश के पिट के तौर-तरीकों से खुश नहीं होने की वजह से तलाक लेने का फैसला किया.