scorecardresearch
 

संजय दत्त की तबीयत पर बोलीं मान्यता- संजू फाइटर है, ये वक्त भी गुजर जाएगा

संजय दत्त को लंग कैंसर है. संजय की तबीयत पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त का रिएक्शन सामने आया है. 8 अगस्त को संजय दत्त को छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Advertisement
X
मान्यता- संजय दत्त
मान्यता- संजय दत्त

संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है. इसकी जानकारी सामने आते ही एक्टर के फैंस निराश हैं. जल्द ही संजय इलाज के लिए विदेश रवाना हो सकते हैं. संजय को कैंसर होने को लेकर अब उनकी पत्नी मान्यता दत्त का रिएक्शन सामने आया है.

संजय दत्त की तबीयत पर क्या बोलीं मान्यता?

मान्यता ने लिखा- मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने संजय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की. इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए हमें ताकत और दुआओं की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में हमारा परिवार कई तरह की परेशानियों से गुजरा है. लेकिन मुझे भरोसा है कि ये वक्त भी बीत जाएगा. मेरी संजू के फैंस के अपील है कि किसी भी तरह की अटकलों और अफवाहों पर भरोसा ना करें. हमारी बस अपने प्यार और सपोर्ट से मदद करें.

Advertisement

View this post on Instagram

There is no feeling in the world like knowing you have someone by your side to face whatever life throws at you ❤️ thank you @duttsanjay for being that someone in my life for years and forever to come #happyanniversary #besthalf #love #grace #positivity #dutts #togetherness #beautifullife #thankyougod🙏

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

दत्त परिवार का दुश्मन रहा है कैंसर, संजय से मां और पत्नी को छीन चुकी है ये बीमारी

संजय दत्त को कैंसर से जंग जीत चुके बोले युवराज सिंह का मैसेज- आप फाइटर हैं, जीत जाएंगे

''संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं और इसलिए हमारा परिवार भी फाइटर है. भगवान ने एक बार फिर हमारा टेस्ट लिया है. वे देखना चाहते हैं कि कैसे हम इस चुनौती का सामना करेंगे. हमें बस आपके प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है. हमें पता हैं हम जीतेंगे. जैसा कि हम हमेशा जीतते आए हैं. चलिए इस मौके का रोशनी और सकारात्मकता फैलाने में इस्तेमाल करें.''

बता दें, 8 अगस्त को संजय दत्त को छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि दो दिन संजय अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे. वहां एक्टर का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. घर लौटने के बाद संजय दत्त ने ट्वीट कर काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं. मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें. आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौटूंगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement