scorecardresearch
 

सलमान ने साथ शादी पर बोलीं यूलिया, 'हम सिर्फ अच्छे दोस्त'

सलमान के साथ शादी की खबरों पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने खुलकर बातें की. जानें क्या कहा...

Advertisement
X
यूलिया-सलमान खान
यूलिया-सलमान खान

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने हाल ही में एक्टर से साथ अपनी शादी की अफवाहों पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं इस बात से वाकिफ हूं कि मेरी सलमान को लेकर शादी की अफवाहें फैली हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

उन्होंने कहा, ज्यादातर लोग सलमान के साथ मेरे रिश्ते के बारे में गलत कयास लगाते हैं. मुझे खुद अपने आगे के जीवन के बारे में कुछ ज्यादा नहीं पता. हम अपने जीवन को लेकर बहुत सारे प्लान बनाते रहते हैं, मगर जरूरी नहीं है कि वो सारे पूरे ही हो. मैं सलमान की बहुत इज्जत करती हैं. उन्होंने मुझे गाने के लिये बहुत प्रेरित किया.

5 साल बाद सलमान-कटरीना की वापसी, 5 वजहों से जरूर देखें टाइगर जिंदा है

Advertisement

बॉलीवुड में करियर को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बॉलीवुड का हिस्सा बनूंगी. ऐसी मेरी कोई भी मंशा नहीं थी. सलमान के प्रोत्साहन की वजह से मैंने हिंदी गाने गाना शुरू किया और उनकी मदद से मैं ऐसा करने में सफल रहीं.

अपने नए गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, वो और मनीष पॉल अच्छे दोस्त हैं और हमने एकसाथ शो भी होस्ट किये हैं. उनके मुताबिक मनीष के साथ उनका तालमेल अच्छा है. गाने के निर्देशक सचिन गुप्ता और शबीना खान ने उनकी बहुत मदद की. हिंदी में उनके अल्फाज सुधारने में अहम योगदान दिया.

'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज

अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, जब मैं शुरू-शुरू में यहां आई थीं तो मुझे कोई नहीं जानता था. यहां किसी को मेरे पास्ट के बारे में नहीं पता था. मेरे संघर्ष से यहां कोई वाकिफ नहीं है. जबकि रोमानिया में मुझे और मेरे काम को सब लोग जानते हैं. वहां मैं एक बड़ी स्टार हूं.

लोग मुझे देखते हैं और समझते हैं कि मैं बॉलीवुड में काम करने के सपने देखने वाली एक लड़की हूं, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैंने बहुत सुखद जीवन जिया है और मुझे किसी भी चीज का लोभ नहीं है. मैने कभी नहीं सोचा था कि काम करने भारत आऊंगी. मैंने अपने दिल की सुनी और आज मैं यहां हूं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement