scorecardresearch
 

तीसरे दिन लुका छुपी की कमाई में बढ़ोतरी, तोड़ेगी रिकॉर्ड

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. फिल्म 1 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म सोनचिड़िया के साथ रिलीज हुई.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. फिल्म 1 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म सोनचिड़िया के साथ रिलीज हुई. लुका छिपी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस बिजनेस 8 करोड़ 1 लाख रुपये रहा और दूसरे दिन इसने 10 करोड़ 8 लाख रुपये कमाए. फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं.

फिल्म के तीसरे दिन के बिजनेस की बात करें उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म ईवनिंग और नाइट शोज में ज्यादा बेहतर कमाई कर रही है. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की टिकट ऑक्यूपेंसी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में ज्यादा है. विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए कयासों से मुताबिक फिल्म फिल्म की तीसरे दिन की कमाई पिछले दो दिनों के आंकड़ों से बेहतर रहेगी.

Advertisement
फिल्म तीसरे दिन 12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो फिल्म का कुल बिजनेस 30 करोड़ 9 लाख रुपये हो जाएगा. फिलहाल फिल्म के दो दिन के कुल बिजनेस की बात करें तो इसने 18 करोड़ 9 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. आंकड़ों की मुताबिक लुका छिपी कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे तेज ओपनिंग करने वाली फिल्म है.कार्तिक ने तोड़े खुद के बनाए रिकॉर्ड:

इस फिल्म ने प्यार का पंचनामा 2 (6.80 करोड़), सोनू के टीटू की स्वीटी (6.42 करोड़) और प्यार का पंचनामा 1 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म की कहानी लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लेने वाले एक कपल के बारे में है जो कि शुरू में खुद को शादीशुदा दिखा कर फंस जाता है.

View this post on Instagram

Excitement at its peak!!💃🏻🤫😌👏🏻 #LukaChuppi releasing TOMORROW!! Book your tickets NOW!! Guddu and Rashmi are waiting for you guys in the theatres! ❤️❤️ @kartikaaryan @maddockfilms @laxman.utekar

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

Advertisement
Advertisement