scorecardresearch
 

10 साल बाद बनेगा लव आज कल का सीक्वल, कार्तिक आर्यन होंगे लीड

पिछले कुछ दिनों खबरें आई थीं लव आज कल का सीक्वल बनेगा. यह भी चर्चा थी कि इसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य किरदार में होंगे. अब यह कंफर्म हो गया है कि लव आज कल 2 का निर्माण होगा.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की 'लव आज कल' 2009 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था. फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा था. फिल्म ने बढ़िया कमाई भी की थी. पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं इस फिल्म का सीक्वल बनेगा. चर्चा यह भी थी कि इसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य किरदार में होंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो यह अब कंफर्म है कि लव आज कल 2 का निर्माण होगा. इसमें कार्तिक और सारा अली खान के साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे.जानकारी के अनुसार फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने कहा कि जल्द ही इसकी शूटिंग दिल्ली में शुरू की जाएगी. यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों कार्तिक और सारा फिल्म की स्क्रिप्ट बढ़ रहे हैं.

फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ही करेंगे और प्रोडक्शन दिनेश विजान के बैनर तले किया जाएगा. इम्तियाज अली की पिछली दो फिल्में जब हैरी मेट सेजल और तमाशा का प्लॉट विदेशी लोकेशन पर था, लेकिन लॉ आजकल के सीक्वल की अधिकतर शूटिंग दिल्ली और पंजाब में किया जाएगा. गौरतलब है कि इम्तियाज की जब हैरी मेट सेजल और तमाशा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Kya #Guddu Shaadi ka Laddoo kha Payega !!! Jaan ne ke liye aaj se dekhiye #LukaChuppi !! 🔔❤️ Now in theatres ❤️🤫 @kritisanon #DineshVijan @laxman.utekar @MaddockFilms @tseries.official #PankajTripathi @aparshakti_khurana #VinayPathak @officialjiocinema

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Rest but never quit. Even the sun has a sinking spell each evening. But it always rises the next morning. At sunrise, every soul is born again. – Muhammad Ali 💪🌅🌞🦁😍❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

#Guddu 🖤 #LukaChuppi Tomorrow !! @the.vainglorious

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में कहा था, "इम्तियाज अली मेरे फेवरेट फिल्ममेकर्स में से हैं. मैं वास्तव में उनके साथ काम करना चाहता था. लव आज कल 2 के लिए उन्होंने मुझे कास्ट किया, इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं. कार्तिक आर्यन की लुका छुपी रिलीज हो चुकी है. यह एक कॉ़मे़डी-ड्रामा फिल्म हैं. इसमें फीमेल लीड एक्ट्रेस का किरदार कृति सेनन ने निभाया है. बता दें कि दिनेश विजान के साथ कार्तिक दूसरी बार काम करने जा रहे हैं. दिनेश विजान 'लुका छुपी' से बतौर निर्माता जुड़े हैं."

Advertisement
Advertisement