सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा फिल्म 'लवरात्रि' के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का पहला डांस नंबर रिलीज कर दिया गया है. सलमान खान ने ट्वीट कर गाने को रिलीज किया. उन्होंने लिखा- "इस गाने पर डांस तो बनता है बॉस."
Dudes keep your dandiya's ready kyunki iss Gane pe dance toh Banta Hai boss. Enjoy..... #Loveratri's #Chogada! @aaysharma & @Warina_Hussain, mazaa aa gaya! https://t.co/yffxxSUo6z@SKFilmsOfficial @abhiraj21288 @DarshanRavalDZ @Tseries @DJ_Chetas #DJlijo
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 14, 2018
लवरात्रि के डांस नंबर को दर्शन रावल, असीस कौर ने गाया है. गाने के बोल दर्शन रावल ने ही लिखे हैं. लवरात्रि फिल्म को सलमान खान प्रोडक्शन ने बनाया है. फिल्म को अभिराज मीनावाला ने निर्देशित किया है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. आयुष की एक्टिंग ट्रेलर में भले ही कमजोर लगी हो, लेकिन डांस नंबर पर वरीना के साथ वो असर डालते नजर आ रहे हैं.
Loveratri ट्रेलर: असरदार नहीं है आयुष के लिए सलमान खान का 'घरेलू' प्रोजेक्ट
आयुष के फिल्म की कहानी गुजराती रंग-ढंग में है. फिल्म में उन्होंने गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभाया है. आयुष और वरीना हुसैन की लव स्टोरी को नवरात्रि के त्योहार में दिखाने की योजना है. आयुष ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सलमान खान से करीब 4 साल ट्रेनिंग ली है.
आयुष का चालान काट पुलिस ने दी हिदायत, बिना हेलमेट चला रहे थे स्कूटी
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी गुजरात के एक शहर में 'गरबा' से शुरू होती है. हीरो फिल्मी अंदाज में अपनी हीरोइन को पाने की कोशिश करता है. फिल्म में राम कपूर और रॉनित रॉय भी अहम किरदार में हैं. दोनों की एंट्री के बाद फिल्म की कहानी में ट्विस्ट आता है. ट्रेलर के अंत में फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज देखने को मिलता है. इसमें सलमान के भाइयों अरबाज खान और सोहेल खान भी नजर आ रहे हैं.
लवरात्रि पूरी तरह से खान परिवार की फिल्म है. दर्शक लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.