scorecardresearch
 

KRK Chhapaak Review: दीपिका पादुकोण के इंटरव्यू से नाराज KRK, नहीं करेंगे छपाक का रिव्यू

KRK Chhapaak Review दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत रही है. लेकिन केआरके ने दीपिका की फिल्म ना देखने का फैसला किया है. जानते हैं क्या है इसकी वजह.

Advertisement
X
KRK Chhapaak Review दीपिका पादुकोण
KRK Chhapaak Review दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत रही है. मूवी को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. लेकिन फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके ने दीपिका की फिल्म ना देखने का फैसला किया है. जानते हैं क्या है इसकी वजह.

क्यों छपाक नहीं देखेंगे केआरके?

केआरके का कहना है कि छपाक को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने अवॉर्ड्स के लिए बनाया है रिवॉर्ड्स के लिए नहीं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- बीती रात मैंने मेघना गुलजार और दीपिका का इंटरव्यू देखा. उन्होंने कहा कि छपाक अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए नहीं है. मतलब उन्हें पता है कि ये फिल्म सिर्फ अवॉर्ड्स के लिए है. लेकिन मुझे तो बॉक्स ऑफिस रिवॉर्ड्स पसंद है. इसलिए मैं छपाक नहीं देख रहा हूं ना ही मैं इसका रिव्यू करूंगा.

बता दें, केआरके फिल्म प्रेडिक्शन, बिजनेस, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी भी देते हैं. केआरके हर हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों का अपने यूट्यूब चैनल पर रिव्यू वीडियो भी शेयर करते हैं. केआरके के रिव्यू काफी मजेदार होते हैं.

Advertisement

फिल्म तानाजी के लिए KRK ने लिखा ये?

अपने दूसरे ट्वीट में केआरके ने अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर का रिव्यू किया है. केआरके ने तानाजी की तुलना अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत से की है. KRK ने लिखा- इंटरवल हो गया है और अभी तक फिल्म उतनी ही अच्छी है जितनी पानीपत थी. ऐसा लग रहा है जैसे आप दोबारा से पानीपत देख रहे हो.

Advertisement
Advertisement