दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत रही है. मूवी को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. लेकिन फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके ने दीपिका की फिल्म ना देखने का फैसला किया है. जानते हैं क्या है इसकी वजह.
क्यों छपाक नहीं देखेंगे केआरके?
केआरके का कहना है कि छपाक को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने अवॉर्ड्स के लिए बनाया है रिवॉर्ड्स के लिए नहीं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- बीती रात मैंने मेघना गुलजार और दीपिका का इंटरव्यू देखा. उन्होंने कहा कि छपाक अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए नहीं है. मतलब उन्हें पता है कि ये फिल्म सिर्फ अवॉर्ड्स के लिए है. लेकिन मुझे तो बॉक्स ऑफिस रिवॉर्ड्स पसंद है. इसलिए मैं छपाक नहीं देख रहा हूं ना ही मैं इसका रिव्यू करूंगा.
Last night I watched interview of #MeghnaGulzar n #DeepikaPaducone n they said that #Chappak is not the film for good business at the box office. Means even they know that it’s only for awards. But I like only box office rewards. Hence I am not going to watch it neither review it
— KRK (@kamaalrkhan) January 10, 2020
बता दें, केआरके फिल्म प्रेडिक्शन, बिजनेस, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी भी देते हैं. केआरके हर हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों का अपने यूट्यूब चैनल पर रिव्यू वीडियो भी शेयर करते हैं. केआरके के रिव्यू काफी मजेदार होते हैं.
फिल्म तानाजी के लिए KRK ने लिखा ये?
अपने दूसरे ट्वीट में केआरके ने अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर का रिव्यू किया है. केआरके ने तानाजी की तुलना अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत से की है. KRK ने लिखा- इंटरवल हो गया है और अभी तक फिल्म उतनी ही अच्छी है जितनी पानीपत थी. ऐसा लग रहा है जैसे आप दोबारा से पानीपत देख रहे हो.
It’s interval and till here film #Tanhaji is as good as #Panipat! It’s like you are watching #Panipat again.
— KRK (@kamaalrkhan) January 10, 2020