scorecardresearch
 

साक्षी महाराज का दीपिका पर तंज, कन्हैया कुमार के पास खड़े होने पर रोई होगी आत्मा

उन्नाव से सांसद भाजपा नेता साक्षी महाराज ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए कहा कि कन्हैया कुमार के साथ खड़े होते हुए उनकी आत्मा रोई होगी.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

  • जेएनयू जाने को लेकर साक्षी महाराज ने दीपिका पर कसा तंज
  • साक्षी महाराज ने जेएनयू की सुविधाएं कम करने की मांग की

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में JNU गईं और वहां छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुईं. दीपिका वहां छात्र नेता कन्हैया कुमार के साथ भी खड़ी हुईं लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे बिना साइलेंट प्रोटेस्ट किया. उनके इस कदम को जहां कई सेलेब्स और नेताओं ने सराहा, वहीं कुछ ने दीपिका के इस स्टेप को देश के खिलाफ करार दिया है. भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी दीपिका पर विवादस्पद बयान दिया है.  

साक्षी महाराज ने दीपिका पर लगाया ये आरोप

उन्नाव से सांसद भाजपा नेता साक्षी महाराज ने दीपिका पर तंज कसते हुए कहा, 'जब वे कन्हैया कुमार के बगल में खड़ी हुई होंगी तब उनकी आत्मा रोई होगी. जब वे स्टेज पर गई होगी तब उन्हें लुटा सा महसूस हुआ होगा. उन्हें इस वक्त देश के साथ खड़ा होना चाहिए. उनके अलावा कुछ और भी एक्टर्स हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ मिलकर पीएम मोदी का विरोध कर रहे हैं.' साक्षी महाराज ने पहले भी दीपिका पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर होने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पीछे कुछ विदेशी भी हैं.

Advertisement

विपक्ष करा रहा है प्रदर्शन

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सरकार से मांग की है कि जेएनयू की सुविधाएं कट करनी चाहिए. जेएनयू को सीमा से अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं. साक्षी महाराज का कहना है कि जेएनयू, जामिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में कोई न कोई राष्ट्रविरोधी तत्व सक्रिय रहते हैं. जेएनयू, जामिया और अलीगढ़ में विघटनकारी, जेहादी तत्व हैं. वहां पर देश के टुकड़े टुकड़े और हिंदुओं के कब्र के नारे लग रहे हैं. जेएनयू जैसे संस्थान से एस. जयशंकर और निर्मला सीतारमण नहीं, अब कन्हैया जैसे लोग निकल रहे हैं. साक्षी महाराज ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जेएनयू में धरना प्रदर्शन करा रहे हैं.

बता दें रविवार को जेएनयू में हिंसा हुई थी. दीपिका वहां छात्रों के साथ एकजुटता जताने के लिए पहुंची थीं. उन्हें साबरमती टी-प्वॉइंट पर छात्रों के साथ खड़ा देखा गया, जहां परिसर में हिंसा को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रों द्वारा एक सार्वजनिक बैठक बुलाई गई थी. एक्ट्रेस ने वहां जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईशी घोष से भी मुलाकात की.

गौरतलब है कि 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज हुई है. जेएनयू मामले के बाद लोगों ने छपाक को बॉयकॉट करने की मांग की थी. हालांकि कई लोग दीपिका के समर्थन में नजर आए. लोगों ने दीपिका के इस साहस भरे कदम की तारीफ भी की है.

Advertisement
Advertisement