बिग बॉस 13 में खुल्लम खुल्ला प्यार और इजहार देखने को मिल रहा है. पहले शहनाज गिल ने पारस छाबड़ा को आई लव यू बोला. फिर पारस ने माहिरा से अपने प्यार का इकरार किया. माहिरा भी दबी जुबान में पारस से अपनी दिल की बात कह रही हैं. माहिरा-पारस और शहनाज का ये लव ट्राएंगल फैंस को पसंद आ रहा है. लेकिन कमाल राशिद खान (KRK) ने इसका मजाक उड़ाया है.
क्या लिखा केआरके ने?
इस लव ट्राएंगल पर कमेंट करते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ये छिपकली शर्मा और फेकनाज को अपनी फैमली की इज्जत की भी परवाह नहीं है. और पसंद भी किसको करती हैं मीठा पारस को. कुछ तो शर्म कर लो लड़कियों. दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- हे भगवान, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल पारस से दिल से प्यार करती हैं. ये लड़कियां अपनी जिंदगीभर की इज्जत खराब कर रही हैं.
Ye #ChipkaliSharma Aur #Fakenaaz Ko Apni families Ki Izzat Ki Bhi Parwah Nahi hai! Aur Pasand Bhi Kisko Karti Hain #MeethaParas Ko! #AaaThoo! Kuch Toh Sharam Karlo girls! #BB13
— KRK (@kamaalrkhan) December 18, 2019
कमाल राशिद खान ने जहां माहिरा-पारस और शहनाज पर तंज कसा, वहीं शेफाली बग्गा के मिडनाइट ड्रामे ने उन्हें काफी इंप्रेस किया है. केआरके ने असीम रियाज की भी तारीफ की है. असीम को बिग बॉस हाउस का असली हीरो बताया है. केआरके ने लिखा- अब बिग बॉस में सिर्फ एक ही हीरो है. वो है असीम रियाज, जो किसी भी समय किसी का भी सामना कर सकता है.
Hahaha #ShefaliBagga is on fire. And i am loving it. Poore Ghar Ki Maa Ki Aankh Kardi. #BB13
— KRK (@kamaalrkhan) December 18, 2019
Now, there is only one hero in the #BiggBoss13 and he is only #AsimRiaz, who can face anyone and anytime.
— KRK (@kamaalrkhan) December 18, 2019
असीम ने लगाई थी विकास गुप्ता को फटकार
बुधवार के एपिसोड में कैप्टन विकास गुप्ता खुद सो रहे थे. उन्होंने शेफाली बग्गा को घरवालों को उठाने की ड्यूटी दी थी. शेफाली ने मौके का फायदा उठाकर कंटेस्टेंट्स के कंबल खींचे, उनपर पानी फेंका. इन हरकतों से परेशान होकर असीम ने विकास गुप्ता के रूम में जाकर पहले तो उनका कंबल खींचा. फिर शेफाली से अपनी ड्यूटी करवाने पर विकास को लताड़ लगाई.