बिग बॉस 13 को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है. शो में एक के बाद एक नई कंट्रोवर्सी सामने आ रही है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा है रश्मि देसाई और अरहान खान के रिलेशनशिप की. अरहान के एक्सपोज होने के बाद से दोनों के रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. रश्मि के मुंहबोले भाई मृणाल जैन को रश्मि की काफी फिक्र है और वे उनसे जल्द ही मिलना भी चाहते हैं.
स्पॉटबॉय को दिए गए इंटरव्यू में मृणाल ने रश्मि-अरहान के रिलेशनशिप पर बात की. उनसे पूछा गया कि रश्मि और अरहान के बारे में उनका क्या ख्याल है? मृणाल ने इस पर कहा- मैं रश्मि से मिलना चाहता हूं और मैं ऐसा जल्द ही करना चाहता हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं बिग बॉस के घर के अंदर जाऊं और उनसे बात करूं. मुझे लगता है कि या तो उसे मेरी या उसके भाई गौरव की जरूरत है. मुझे लगता है कि वो बहुत कुछ कहना चाहती है. मैं जाकर उन्हें गले लगाऊंगा. मैं उन्हें जाकर संभालूंगा. मैं ये शर्त लगा सकता हूं कि वे घर के अंदर बहुत कुछ झेल रही है.
View this post on Instagram
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने गौरव से इस बारे में बात की है तो उन्होंने कहा नहीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप रश्मि के इस रिश्ते से खुश हैं तो इसपर जवाब देते हुए मृणाल ने कहा- मैं इस रिश्ते से खुश नहीं हूं. पर मेरी एक बार रश्मि से 10 मिनट की बातचीत होने दीजिए. इसके बाद मैं स्पष्ट तौर पर कोई प्रतिक्रिया दे पाऊंगा. मैं फिलहाल अरहान के बारे में कुछ ज्यादा नहीं सोच रहा हूं मगर मुझे रश्मि की फिक्र है. मैं उसके चेहरे पर चिंता का भाव देख सकता हूं.
अरहान की सच्चाई जान हुए हैरान
मृणाल ने आगे कहा कि वे अरहान की सच्चाई जानकर काफी हैरान हैं. उन्होंने पूरा एपिसोड देखा था और सलमान खान को सुना था. उन्होंने कहा- इससे मैं ही नहीं बल्कि कई सारे लोग हैरान हुए थे. यही नहीं मृणाल ने कलर्स से ये रिक्वेस्ट भी की है कि उन्हें कुछ समय के लिए बिग बॉस के घर एंट्री दे दी जाए ताकि वे अपनी बहन से बात कर सकें.