अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म मिशन मंगल सिनेमाघरों में छाई हुई है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का खूब जिक्र हो रहा है और फैंस इससे बहुत खुश हैं. स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 29.16 करोड़ की कमाई की.
साल 2014 में हुए भारत के पहले मंगलयान मिशन पर आधारित इस फिल्म को लेकर कमाल आर खान (केआरके) खुश नहीं हैं. उन्होंने फिल्म पर तंज कसा है.
कमाल आर खान, 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल देखने पहुंचे थे. केआरके ने एक ट्वीट में अक्षय कुमार को विदेशी बताया और कहा कि वे मिशन मंगल को अच्छा नहीं बोलेंगे तो लोग उन्हें देशद्रोही बताकर पाकिस्तान भेज देंगे. हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने अक्षय का नाम नहीं लिया, लेकिन अक्षय की कनाडा की नागरिकता को लेकर एक्टर के विरोधी आलोचना करते रहते हैं.
केआरके ने लिखा, "मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि एक दिन एक विदेशी मुझे बेबस बना देगा कि मुझे उसकी बेकार फिल्म देखनी पड़ेगी. ऐसी फिल्म जो मेरे देश का अपमान करती है और जिसे मुझे फिर भी बढ़िया बोलना पड़ेगा. अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो लोग मुझे देशद्रोही कहेंगे और पाकिस्तान भेज देंगे. #MissionMangal"
I never ever thought in my life that one day one foreigner will make me so helpless that I will watch his crap film, which insults my country and still I will call it a brilliant film. And if I won’t do this then ppl will call me #Deshdrohi and send me to Pakistan. #MissionMangal
— KRK (@kamaalrkhan) August 15, 2019
केआरके ने मिशन मंगल के अपने रिव्यू में भी फिल्म की खूब बुराई की है. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के दौरान एक-एक सीन के बारे में ट्वीट किया था और उसमें कमी निकाली थी. इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर अक्षय कुमार का नाम लेते हुए उन्हें अपनी ही फिल्म से प्रेरित होकर भारत की नागरिकता लेने के लिए कहा था.
Film #MissionMangal says that ISRO scientists were looking job in NASA. But Akshay inspired them to become #Deshbhakt and work on #Mangalyaan! Sir हिंदुस्तान में बस सिर्फ़ आप ही एक देशभक्त हो, तो आप भी inspire हो जाईये और Canada की नगरिकता छोड़कर वापिस India की नगरिकता ले लीजिये!
— KRK (@kamaalrkhan) August 15, 2019
फिल्म मिशन मंगल की बात करें तो ये भारत के पहले मंगलयान मिशन पर आधारित है. अक्षय कुमार के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी, करण जौहर की गुड न्यूज, विजय कृष्णा आचार्य की बच्चन पांडे और हाउसफुल 4 में काम कर रहे हैं.