scorecardresearch
 

कॉफी विद करण में नजर आएंगे ये दो सिंगल्स, खुलेंगे कई राज?

करण जौहर के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण में जल्द ही एक्टर आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में नजर आएंगे.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा
आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा

करण जौहर के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण में जल्द ही आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ नजर आएंगे. फिलहाल ये दोनों ही सिंगल हैं और दोनों साथ में इस शो में नजर आएंगे. फिल्ममेकर करण जौहर ने दोनों की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. तस्वीर के कैप्शन में करण ने लिखा- एक कप हैंडसम कॉफी जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती.

करण जौहर जाहिर तौर पर इन कलाकारों से भी उनकी निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछेंगे. ऐसे में संभव है कि करण उनकी पर्सनल लाइफ और एक्स गर्लफ्रेंड्स से जुड़े सवाल भी दोनों से पूछ दें. वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में फिल्म अय्यारी में मनोज बाजपेयी के साथ नजर आए थे. फिल्म में सिद्धार्थ ने एक सेना के जवान की भूमिका निभाई थी जो विद्रोही हो जाता है.

Advertisement

View this post on Instagram

A HANDSOME cup of Koffee never hurt anyone! The boys had a blast! #koffeewithkaran @s1dofficial #adityaroykapoor @starworldindia @hotstar #comingsoon

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

कॉफी विद करण का यह छठवां सीजन है और इसमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, वरुण धवन जैसे सितारे इस साल शिरकत कर चुके हैं. इस साल ज्यादातर लोग जोड़ियों में ही शो में आ रहे हैं देखना होगा कि सिद्धार्थ और आदित्य की जोड़ी इस शो पर क्या कमाल कर पाती है.

Advertisement
Advertisement