scorecardresearch
 

फिल्म कबीर सिंह में क्यों किया ल‍िपलॉक सीन? कियारा आडवाणी ने बताई वजह

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आजकल अपनी फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में कियारा और शाहिद के लिप-लॉक सीन्स की चर्चा हो रही है. कियारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और शाहिद के लव मेकिंग सीन्स के बारे में बात की.

Advertisement
X
फिल्म कबीर सिंह का पोस्टर
फिल्म कबीर सिंह का पोस्टर

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आजकल अपनी फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में कियारा के साथ शाहिद कपूर हैं. फिल्म कबीर सिंह की चर्चा हर तरफ हो रही है और इसके कई कारण हैं. इन्हीं कारणों में से एक है कियारा और शाहिद के बीच शेयर किये गए लिप-लॉक सीन्स. कियारा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने और शाहिद के लव मेकिंग सीन्स के बारे में बात की.

कियारा ने डेकन क्रोनिकल्स  को द‍िए इंटरव्यू में कहा, 'कबीर सिंह एक लव स्टोरी है, तो आप दो लोगों को देख रहे हैं जो जितने सच्चे हो सकते हैं है. जहां तक किस करने की बात है तो ये किसी को अपना प्यार जताने का एक बिल्कुल नार्मल तरीका है. आप दूसरे को किस करके प्यार जताते हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

मेरे सोनेया! 😘 #kabirsingh . . . . Link in bio. #MereSohneya #outnow @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @sachetparamparaofficial @sachettandonofficial @thakurparampara @kamil_irshad_official @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios #KabirSingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

कियारा ने आगे बताया कि फिल्म में किसिंग सीन्स को सिर्फ रखने के लिए ही नहीं फिल्माया गया है बल्कि ये कहानी का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, 'जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि फिल्म में किसिंग सीन है. हमने फिल्म में कुछ भी ऐसे ही नहीं रख दिया है. इसमें कोई डांस या आइटम नंबर नहीं है, कोई स्किन शो नहीं है, हमारे डायरेक्टर ऐसे हैं जो फिल्म की स्क्रिप्ट को असली और पवित्र रखते हैं.'

बता दें कि शाहिद और कियारा की फिल्म कबीर सिंह को डायरेक्टर संदीप वंगा ने बनाया है. ये तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है, जिसे संदीप वंगा ने ही बनाया था. कबीर सिंह एक शराबी डॉक्टर की कहानी है, जो अपनी स्टूडेंट के प्यार में पड़ जाता है और फिर उसे खो देने के बाद बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है.

Advertisement
Advertisement