scorecardresearch
 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन नहीं इस स्टार किड संग डेब्यू करना चाहती हैं खुशी कपूर

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से एंट्री थी. जाह्नवी के सक्सेसफुल डेब्यू के बाद श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के डेब्यू की चर्चा है. हालांकि इस बारे में जाह्नवी कपूर ने बताया था कि वो करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी.

Advertisement
X
खुशी कपूर- अहान पांडे
खुशी कपूर- अहान पांडे

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से एंट्री थी. जाह्नवी के सक्सेसफुल डेब्यू के बाद श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के डेब्यू की चर्चा है. हालांकि इस बारे में जाह्नवी कपूर ने बताया था कि वो करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी. अब सवाल ये है कि खुशी कपूर का डेब्यू किस एक्टर के साथ होगा.

खुशी कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर की तरह ही एक स्टार किड के साथ डेब्यू करने की प्लान‍िंग कर रही हैं. नेहा धूप‍िया के चैट शो में खुशी ने इस बात को र‍िवील किया. नेहा ने खुशी को ऑप्शन द‍िया कि वो किस स्टार किड के साथ डेब्यू करना चाहती हैं? शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे, जावेद जाफरी के बेटे मजान जाफरी. इस सवाल के जवाब में खुशी ने कहा, अहान पांडे.

Advertisement

खुशी कपूर ने कहा, "मैंने अहान को एक्ट‍िंग करते देखा है इसल‍िए मेरा उसे चुनना ही अभी ठीक होगा. लेकिन जब ये सवाल जाह्नवी कपूर से किया गया तो उन्होंने कहा मैं चाहती हूं खुशी मिजान जाफरी संग डेब्यू करें."

View this post on Instagram

Two are missing @arjunkapoor @anshulakapoor❤ #khushikapoor #boneykapoor #janhvikapoor #khushijanhvi #family

A post shared by khushi kapoor (@khushi.kapoorr) on

View this post on Instagram

❤Cozzz Red is the colour of love #sridevi #boneykapoor #khushikapoor #janhvikapoor #khushilo #khushibae #khushijanhvi

A post shared by khushi kapoor (@khushi.kapoorr) on

खुशी बॉलीवुड में कब डेब्यू करने जा रही हैं इस सवाल का जवाब देते हुए बीते द‍िनों एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा था कि खुशी कपूर न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में जाकर एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी. इसके बाद ही वे बॉलीवुड में डेब्यू के बारे में सोचेंगी. खुशी के बाहर जाने पर जाह्नवी ने कहा- ''खुशी के न्यूयॉर्क जाने की बात सुनकर ही मेरी धड़कने तेज हो जा रही हैं. पापा सिर्फ खुशी के बारे में सोचेंगे और वे रोने लग जाएंगे.''

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन द‍िनों गुंजन सक्सेना की बायोप‍िक में काम कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं, जबकी इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है.

Advertisement
Advertisement