किस्से कहानियों में हमने कई बार पढ़ा है कि एक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है. ये बातें सिर्फ किस्से-कहानियों में ही नहीं रह गई हैं. रियल लाइफ में भी कई स्टोरीज हैं, जो इस बात को सच साबित करती हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव हैं. आज खेसारी लाल जिस भी मुकाम पर हैं, उन्हें वहां तक पहुंचाने में उनकी पत्नी ने बहुत बड़ा रोल अदा दिया किया है.
पत्नी के बर्थडे पर खेसारी लाल का पोस्ट
खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव का जिक्र इसलिये हो रहा है, क्योंकि आज उनका बर्थडे है. वाइफ के स्पेशल डे पर खेसाली लाल यादव ने प्यारी सी पोस्ट भी शेयर की है. तस्वीर में खेसारी लाल यादव वाइफ के साथ लिविंग रूम में बैठे दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर केक लगा हुआ है, जिससे पता चल रहा है कि बर्थडे सेलिब्रेशन काफी अच्छा रहा.
ब्लैक ड्रेस, हाथों में रेड वाइन लिये Rani Chatterjee ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, ये बदलाव अच्छा है
वाइफ चंदा के लिये पोस्ट शेयर करते हुए खेसारी लाल लिखते हैं, 'हमारी जीवन संगिनी को उनके जन्मदिन की ढेरों बधाई, प्यार और खुशियां. हैप्पी बर्थडे टू लव ऑफ माय लाइफ.' खेसारी लाल और उनकी वाइफ की ये तस्वीर बेहद सिंपल और खूबसूरत है. भोजपुरी स्टार की वाइफ के चेहरे पर एक सादगी है, जिसे देख कर कोई भी उनसे जुड़ा हुआ महसूस कर पायेगा.
Holi Song: Khesari Lal Yadav-Akshara Singh की जोड़ी का कमाल, हिट है 'पिठईया' सॉन्ग
खेसारी लाल की ताकत हैं चंदा यादव
बड़े-बुर्जुग कह गये हैं कि नारी में बहुत शक्ति होती है. वो किसी की भी जिंदगी बना और बिगाड़ सकती है. खेसारी लाल की वाइफ चंदा यादव भी ऐसी ही हैं. मुश्किल वक्त में चंदा अपने पति के साथ उनकी ताकत बनकर खड़ी रहीं. पत्नी के तौर पर उन्होंने खेसारी लाल की हर वो मदद की, जो एक इंसान को चाहिये होती है. चंदा का साथ, खेसारी लाल की मेहनत और देखिये दोनों आज कितनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
सुख-दुख में साथ चलने वाले ही, तो परफेक्ट कपल होते हैं. खेसारी लाल की जीवन संगिनी को जन्मदिन की बधाई.