होली के रंगों के बीच भोजपुरी गानों का अपना अलग ही स्वैग होता है. रंगों के त्योहार पर जितना क्रेज मीठे-नमकीन पकवानों का होता है. उतना ही हल्ला भोजपुरी गानों का होता है. मतलब आप कितना ही ढोल-नगाड़ा बजवा लो, जब तक गुलाल लगाते हुए भोजपुरी गाने पर डांस ना करो. होली वाली फील ही नहीं आती. है ना?
अक्षरा-खेसारी लाल का होली स्पेशल सॉन्ग
होली सॉन्ग की बात चली है, तो भला खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी को कैसा भूल जा सकता है. होली से पहले ही इनके होली सॉन्ग ने मार्केट में धूम मचा रखी है. पिछले महीने ही अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का सॉन्ग 'पिठईया' रिलीज हुआ था. गाना होली पर फिल्माया गया है, जिसे दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Holi Song: अनीशा संग रंगों के नशे में डूबे दिखे खेसारी लाल, बदले अंदाज ने किया इम्प्रेस
'पिठईया' गाने में खेसारी लाल और अक्षरा अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों जितनी अच्छी एक्टिंग करते हैं. उतना ही अच्छा गाते भी हैं. इस बात का सबूत वो अपने पिछले कई गानों में दे चुके हैं. वहीं जब ये दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ आते हैं, तो धमाल मचा देते हैं. जैसे 'पिठईया' में देखने को मिल रहा है.
फिर जमेगी जोड़ी
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के फैंस के लिये एक और खुशखबरी है. बात ऐसी है कि ये जल्द ही एक नये प्रोजेक्ट पर साथ काम करते दिखाई देंगे. होली के मौके पर अक्षरा और खेसारी लाल की जोड़ी 'धमाल करेंगे' नामक म्यूजिक वीडियो लेकर आने वाली है. नाम ही धमाल है, तो सोचिये काम में कितना धमाल होगा.
होली गीत की लिस्ट हम दे रहे हैं. आप बस रंग और डीजे तैयार रखना.