scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी फेम विवान भटेना बने पापा, शेयर की बेटी की क्यूट तस्वीर

जाने-माने एक्टर विवान भटेना पापा बन गए हैं. विवान ने बेटी का नाम निवाया रखा है. निवाया का जन्म 9 जून को हुआ. जो तस्वीर विवान ने शेयर की उसमें बेबी गर्ल सोती हुई नजर आ रही है.

Advertisement
X
पत्नी संग विवान भटेना
पत्नी संग विवान भटेना

टीवी और फिल्मों की दुनिया के जाने-माने एक्टर विवान भटेना के फैन्स के लिए खुशखबरी है. एक्टर पापा बन गए हैं. उनकी वाइफ निखीला ने एक बेटी को जन्म दिया है. पिता बनने के बाद विवान की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी क्यूट बेटी नजर आ रही है. इसी के साथ उन्होंने रोचक कैप्शन के साथ प्रशंसकों को अपनी नन्हीं परी से रूबरू कराया है.

विवान ने बेटी का नाम निवाया रखा है. निवाया के बारे में उन्होंने बात की और उनकी तारीफ में कुछ शब्द कहे. उन्होंने ठीक उसी अंदाज में निवाया का परिचय कराया जिस तरह से गेम ऑफ थ्रोन्स में Daenerys Targaryen के किरदार को इंट्रोड्यूज किया गया था. बता दें कि निवाया का जन्म 9 जून को हुआ. जो तस्वीर विवान ने शेयर की उसमें न्यूली बॉर्न गर्ल सोती हुई नजर आ रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Princess Nivaya Bhathena of the house Palat born during the storm, last of her name, the untanned, pooper of Dragons, breaker of toys and Khaleesi of Jhapas and future Queen of the Puppies and sister of the White Walker Muffin, keeper of papa/mama on the nights watch was born on the 9th of June. Please send us your blessings. #papa #daddysgirl #newlife #pinkcheeks #cutiepie Fyi: nivaya means "sanctuary" or "guardian"

A post shared by Vivan Bhathena (@vivanbhathena_official) on

विवान की बात करें तो उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. पहले तो वे कुछ एड में नजर आए थे. विवान, फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर वीडियो सॉन्ग मैंने पायल क्यों खनकाई में नजर आए थे. गाने को आज भी खूब पसंद किया जाता है. वे क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे पॉपुलर धारावाहिकों में भी नजर आ चुके हैं.

फिल्मों की बात करें तो विवान ने हेट स्टोरी 4, जुड़वा, दंगल, अमावस, चक दे इंडिया और रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है. अब वे अक्षय कुमार के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वे सूर्यवंशी फिल्म में काम करते नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement