सेलेब्रिटी स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-9 ऑनएयर होने के बाद से ही टीआरपी रेटिंग में नंबर 1 पर काबिज है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब तक शो से अविका गौर, जैन इमाम, श्रीसंत और एली गोनी एलिमिनेट हो चुके हैं. बढ़ते दिनों के साथ स्टंट और खतरनाक होते जा रहे हैं. इसकी शूटिंग पिछले साल ही खत्म हो चुकी है. इसलिए शो से जुड़ी तमाम जानकारियां आए दिन लीक भी हो रही हैं.
बीते वीकेंड एली गोनी शो से बाहर हुए हैं. ये है मोहब्बतें स्टार के एविक्शन से उनके फैंस काफी निराश हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक, एली गोनी को शो में दोबारा से बुलाया जाएगा. वे बतौर वाइल्ड कार्ड KKK-9 में जल्द ही री-एंट्री करेंगे. इस बात को मजबूती तब मिली जब पता चला कि एविक्शन के बाद भी एली अर्जेंटीना में स्टे कर रहे थे.
The smaller the playzone, the more difficult the stunts! It’s time for the contestants to up their game to become the real Khiladi! #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/punE5SQC6h
— COLORS (@ColorsTV) February 5, 2019
दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले हफ्तों में सिंगर आदित्य नारायण शो से बाहर हो जाएंगे. उनकी भी शो में दोबारा से एंट्री होगी. सूत्रों के मुताबिक, एविक्शन के बाद आदित्य के गेम में जबरदस्त चेंज देखने को मिलेगा. वे हर स्टंट बेहतरीन करेंगे. कहा जा रहा है कि वे पुनीत पाठक, रिद्धिमा पंडित के साथ तीसरे फाइनलिस्ट होंगे. हालांकि ये सभी जानकारियां खबरों के आधार पर दी जा रही हैं. इसे लेकर कोई ऑधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
.@bharti_lalli and @writerharsh cannot go back to the hotel without their key! #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/6qs08QBpqD
— COLORS (@ColorsTV) February 3, 2019
Are you enjoying the stunts tonight? Come back after a short break and experience #JigarPeTrigger! #KKK9 pic.twitter.com/rG1gc6gMys
— COLORS (@ColorsTV) February 3, 2019
#RohitShetty just proved that nobody can outdo him when it comes to pranks! #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/eEvI2ni06Y
— COLORS (@ColorsTV) February 3, 2019
श्रीसंत के एविक्शन के बाद एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की है. KKK-9 को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में सबकी चहेती भारती सिंह के आने की वजह से दर्शकों को कॉमेडी का जबरदस्त डोज मिल रहा है. पति हर्ष संग भारती की केमिस्ट्री भी चर्चा में है.