Khatron Ke Khiladi 9 Sreesanth cool & Vikas gupta aggressive behaviour: बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट्स श्रीसंत और विकास गुप्ता खतरों के खिलाड़ी 9 में नजर आ रहे हैं. शो 5 जनवरी को लॉन्च हुआ है. अभी तक 2 ही एपिसोड प्रसारित हुए हैं. बिग बॉस में श्रीसंत अपने एग्रेसिव और लाउड बेहवियर की वजह से चर्चा में थे. वहीं विकास गुप्ता सीजन 11 के मास्टरमाइंड बनकर उभरे. लेकिन खतरों के खिलाड़ी में दोनों का अलग अवतार देखने को मिल रहा है.
शो में श्रीसंत चुपचाप और शांत नजर आ रहे हैं. वो किसी से ज्यादा बातचीत करते हुए नहीं दिखते. बिग बॉस में श्रीसंत को देखने वाला हर शख्स उनकी पर्सनैलिटी का ये शेड देखकर हैरान है. मगर विकास गुप्ता का शो में नेचर सभी की समझ से परे है. विकास गुप्ता बिना बात के गुस्सा और एग्रेसिव हो जाते हैं. नतीजा ये हुआ कि शुरुआती एपिसोड में विकास को होस्ट रोहित शेट्टी से डांट तक खानी पड़ी.
विकास गुप्ता से नाराज हुए रोहित शेट्टी
दरअसल, कॉमेडियन भारती सिंह और विकास गुप्ता अपना पहला स्टंट अच्छा नहीं कर पाए थे. जिसके बाद दोनों को फीयर फंदा मिला. एलिमिनेशन राउंड से पहले एक स्टंट हुआ. जहां डेंजर में खड़े खिलाड़ियों को टास्क जीतकर एलिमिनेशन में जाने से खुद को सुरक्षित करना था. स्टंट के दौरान भारती सिंह और विकास गुप्ता की जोड़ी बनी. इस दौरान विकास गुप्ता ने एग्रेसिव होकर जल्दबाजी में स्टंट किया. होस्ट रोहित शेट्टी, विकास के स्टंट करने के तरीके से खासे नाराज हुए.
Looks like #RohitShetty is seriously furious with the way @bharti_lalli and @lostboy54 carried out the task. Did you expect that? #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/B1AZAUYYfz
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2019
Are @lostboy54 and @bharti_lalli going to lose this task? Stay tuned to find out. #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/nJEl8Hkf3T
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2019
आरोपों से बैखलाए विकास गुप्ता
विकास की गलती की वजह से ये स्टंट भारती भी हार गईं. जबकि उन्होंने स्टंट बेहतरीन किया था. रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट्स ने भारती के हारने के पीछे विकास को दोषी बताया. सभी के आरोपों से परेशान होकर विकास बौखला गए. उन्होंने कैमरा में ये भी कहा कि ''सब मुझे कोस रहे हैं. तो निकाल ही दो मुझे.''
Will the pair of @bharti_lalli and @lostboy54 win against the previous pair in this task? #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/Qslkc7bivG
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2019
Do you think @PanditRidhima will agree to do @avika_n_joy ’s task? #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/Knxb0zouoo
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2019
Can you guess what’s @bharti_lalli’s next gambit for the task? #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/oAllcy73nL
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2019
#RohitShetty is a diplomatic host, don’t you love that about him? #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/e56L3W5Dgj
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2019
असली विवाद तब हुआ जब एलिमिनेशन स्टंट में विकास गुप्ता अपना आपा खो बैठे. वे स्टंट करने को तैयार ही नहीं हुए. उन्होंने कहा- ''सभी कह रहे हैं कि भारती मेरी वजह से डेंजर में आई हैं तो मैं ये स्टंट नहीं करता. इससे मैं शो से बाहर हो जाऊंगा.'' विकास गुप्ता की ये नौटंकी रोहित शेट्टी को पसंद नहीं आई. उन्होंने विकास को डांटते हुए कहा- ''आपको स्टंट करना ही पड़ेगा. ये शो का फॉर्मेट नहीं है जो आप कर रहे हैं. यहां ऐसा ड्रामा नहीं चलेगा.''
खैर, विकास गुप्ता अपनी जिद पर अड़े रहते हैं या फिर स्टंट पूरा करते हैं, ये अगले एपिसोड में मालूम पड़ेगा.