कन्नड़ फिल्म KGF ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस एक्शन ड्रामा में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में हैं. 8 जनवरी को यश का 33वां जन्मदिन भी है. जन्मदिन के मौके पर फिल्म का 200 करोड़ पार होना उनके लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म दुनियाभर में 201 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई भी शानदार है. सिनेमाघरों में पहले KGF के हिंदी वर्जन ने शाहरुख खान की जीरो को कड़ी टक्कर दी. फिल्म रणवीर सिंह की सिम्बा के सामने भी उल्लेखनीय कमाई कर रही है. माना जा रहा है कि कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में ये फिल्म एक मील का पत्थर है.
#KGF is maintaining the rhythm... Eyes ₹ 40 cr+ mark, an impressive total since it successfully faced two biggies in two consecutive weeks... [Week 3] Fri 90 lakhs, Sat 1.35 cr, Sun 2 cr. Total: ₹ 37.20 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
#KGF biz at a glance...
Week 1: ₹ 21.45 cr
Week 2: ₹ 11.50 cr
Weekend 3: ₹ 4.25 cr
Total: ₹ 37.20 cr
India biz.
Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
#KGF crossed 2 Billions @TheNameIsYash @hombalefilms pic.twitter.com/CrW1ey1pRQ
— Harsha (@007_harsha_) January 7, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फ्रेश आकड़े साझा किए हैं. फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात करें तो हिंदी वर्जन ने अब तक 37.20 करोड़ कमा चुकी है. पहले वीक में 21.45 करोड़ तो दूसरे वीक में फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे वीकेंड में फिल्म अब तक 4.25 करोड़ कमाए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
Super-success of #KGF has given confidence to #Kannada film industry to dream big and explore newer horizons... While #KGF is faring exceptionally well in #India, it has crossed $ 750k in #USA... Total till 6 Jan 2019: $ 761,006 [₹ 5.31 cr]. @comScore
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
तरण ने US के आकड़े भी साझा किए हैं. फिल्म ने 16 दिनों की रिलीज में 5.31 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. KGF का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म दो भागों में है. पहले भाग को काफी पसंद किया जा रहा है और इससे दर्शकों के बीच फिल्म के दूसरे भाग को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Failure will never overtake me if my determination to succeed is strong enough.... #KGF #Andrews