कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में हर बार बेहद खास लोगों को बुलाया जाता है. इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन एक ऐसे व्यक्ति से हम सबको रुबरू करवाएंगे जिन्होंने शिक्षा के प्रति बहुत योगदान दिया है. उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी नजर आएंगी.
इस बार शो में उड़ीसा के डॉ. अच्युत सामंत आ रहे हैं. डॉ. अच्युत कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) के फाउंडर हैं. KISS विश्व की सबसे बड़ी आदिवासी संस्था है जहां बच्चों को फ्री एजुकेशन, फ्री खाना और रहने की पूरी सुविधा दी जाती है.
चैनल के ऑफिशियल हैंडल द्वारा जारी शो के प्रोमो में अमिताभ ने डॉ. अच्युत का शॉर्ट इंट्रोडक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि डॉ. अच्युत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को अपनी संस्था में मुफ्त शिक्षा देते हैं. उनकी संस्था कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज दुनिया की सबसे बड़ी आदिवासी संस्था है.
Set the alarm at 9:00 P.M today, grab your favourite munch & tune in to Sony TV to watch Dr. Achyuta Samanta play #KBC11 along with actress Taapsee Pannu hosted by Shri Amitabh Bachchan in karamveer special episode.#AchyutaSamanta#SamantaOnKBC#KBC #KBCKaramveer #KIITuniversity pic.twitter.com/CRK1ZURCvc
— KIIT - Kalinga Institute of Industrial Technology (@KIITUniversity) November 15, 2019
शो में डॉ. अच्युत इस काम को शुरू करने की प्रेरणा पर भी चर्चा करते हैं. उन्होंने बताया कि चार साल की उम्र में जब एक रेल दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई तब उनके घर में गरीबी छा गई. बचपन में उन्होंने जिस गरीबी के कारण लोगों को जिंदगी से लड़ते देखा है, वैसे लोगों के लिए वे कुछ करना चाहते थे. डॉ. अच्युत ने बताया कि वे लोगों को शिक्षा गरीबी से लड़ने वाले एक हथियार के रूप में देना चाहते हैं.
डॉ. अच्युत की दिलचस्प कहानी को शुक्रवार प्रसारित होने वाले कर्मवीर स्पेशल में विस्तार से दिखाया जाएगा. उनकी मदद के लिए एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी शो में नजर आएंगी. उन्होंने भी शो में एजुकेशन को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं.