कौन बनेगा करोड़पति में चंडीगढ़ से अंशु सेठी हॉट सीट पर पहुंचीं. अंशु सेठी बुधवार तक 10 हजार रुपए जीत चुकी थीं. इसके बाद आगे का खेल गुरुवार को शुरू हुआ. अंशु सेठी पेश से डेंटिस्ट हैं और वह वकील बनना चाहती हैं. अंशु ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया कि वह केबीसी से ज्यादा से ज्यादा राशि जीतकर अपने लिए चंडीगढ़ में एक शानदार घर बनाना चाहती हैं.
अंशु सेठी शो से ज्यादा राशि नहीं जीत पाईं, लेकिन वह इसमें भी बहुत हैं. अंशु सेठी ने 3,20,000 का सही जवाब दिया, लेकिन 6,40,000 के सवाल पर उन्होंने गलत जवाब दे दिया. आइए आपको बताते हैं वो सवाल जिसका गलत जवाब देकर अंशु सेठी ने गंवाए 6,40,000 रुपए- दिनेश कार्तिक की शादी इनमें से किस खिलाड़ी के साथ हुई थी? इसका सही जवाब है- दीपिका पल्लीकल, लेकिन अंशु सेठी ने इसका गलत जवाब दिया.
Dr. Ashu Sethi decides to take a big risk. Will it pay off or not, find out tonight at 9 PM on #KBC11 @SrBachchan pic.twitter.com/PFYWMwsfmK
— Sony TV (@SonyTV) November 7, 2019
कौन होगा इस बार कर्मवीर स्पेशल?
अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में हर शुक्रवार एक नया कर्मवीर गेस्ट आता है. ये गेस्ट वो लोग होते हैं, जो अपनी कोशिशों से समाज में एक जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अब केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में इस शुक्रवार यानी 8 नवंबर को समाज सेवक श्याम सुन्दर पालीवाल आने वाले हैं.
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर जारी किए गए वीडियो के मुताबिक, श्याम सुन्दर को अपनी बेटी की मौत के बाद बहुत धक्का लगा था. उसे खोने के बाद उन्होंने एक अलग तरह का काम शुरू किया. श्याम सुन्दर ने बताया कि गांव में जब किसी के घर बेटी होती है, इस बात से वो दुखी होते हैं तो हम सब गाजे-बाजे के साथ उनके घर यह बताने जाते हैं कि जश्न मनाओ, घर में लक्ष्मी आई है. इतना ही नहीं वो उस लड़की के नाम पर 111 पौधे लगाते हैं. इसी तरह श्याम सुन्दर, गांव की बच्चियों और प्रकृति का भला कर रहे हैं.