इस साल कंगना रनोट का जमकर बोलबाला रहने वाला है. उनकी 'शूटआउट ऐट वडाला' जल्द ही रिलीज होने वाली है. 'रिवॉल्वर रानी' की चंबल में शूटिंग हो रही है, 'क्वीन' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और 'रज्जो' की भी शूटिंग पूरे उफान पर है. इस फिल्म में 26 वर्षीया कंगना 19 साल के पारस अरोड़ा के साथ नजर आएंगी.
विश्वास पाटिल निर्देशित 'रज्जो' में कंगना एक कोठेवाली के रोल में हैं. फिल्म में पारस अरोड़ा उनके साथ मुख्य रोल में है. बरेली से आए टीवी एक्टर पारस 'वीर शिवाजी' सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. इस फिल्म में प्रकाश राज और महेश मांजरेकर भी हैं.
पारस उस समय बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे जब उन्हें इस फिल्म में रोल ऑफर हुआ था. कंगना को पारस के साथ घुलने-मिलने में एक दिन लगा और तब से वे अच्छे दोस्त बन गए हैं.
विश्वास पाटिल का कहना है कि पारस एक बेहतरीन अभिनेता हैं. वहीं, कंगना ने भी पारस को शूटिंग के दरम्यान बहुत से एक्टिंग टिप्स दिए. कंगना ने बड़ी हीरोइनों जैसे नखरे न दिखाते हुए पारस को बतौर को-एक्टर पूरा सम्मान दिया. इसे अनोखी जोड़ी ही कहेंगे क्योंकि बॉलीवुड में बड़ी उम्र के हीरो और छोटी उम्र की हीरोइनों का चलन जो रहा है.