कंगना रनोट ने लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाल नहीं किया है. इस साल कंगना रनोट का स्ट्रांग लाइनअप है और वे कभी रिवॉल्वर रानी बनकर सुर्खियां बटोर रही हैं तो कभी रज्जो. उनकी शूटआउट ऐट वडाला 1 मई को रिलीज होने जा रही है. एक नजर डालते हैं, उनकी आने वाली फिल्मों परः
रज्जो में कंगना की लावणी
फिल्म रज्जो की बात करें तो यह विश्वास पाटिल के डायरेक्शन वाली एक प्रेम कहानी है. कंगना फिल्म में कोठेवाली के किरदार में हैं. फिल्म में प्रेम कहानी का एंगल तो है ही, इसके अलावा कोठों के खत्म होते अस्तित्व का मुद्दा भी फिल्म में उठाया गया है.फिल्म में एक सीन में कंगना लावणी की मलिका गुलाबबाई संगमनेरकर के साथ नजर आएंगी.
कत्थक और लावणी की माहिर गुलाबबाई 81 वर्ष की हैं और उन्होंने कंगना के साथ अपने हुनर को बखूबी पेश किया. लेकिन वे कंगना के ऐक्टिंग कौशल से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकीं. उन्होंने कंगना के हुनर को देखते हुए कहा, 'कंगना के साथ काम करके मुझे बेहद खुशी है. कंगना एक परिपूर्ण कलाकार और निपुण नृत्यांगना है तथा बहुत मेहनती भी हैं. रज्जो के किरदार के लिए कंगना सही एकदम सही चयन है.'

शूटआउट ऐट वडाला में कहां हैं कंगना?
कंगना की आने वाली फिल्मों में अधिकतर में मेन रोल उन्हीं का है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का बड़ा जिम्मा उन्हीं के कंधों पर है. लेकिन 'शूट आउट ऐट वडाला' मई में रिलीज होने जा रही है, फिर भी अभी तक कंगना को फिल्म के प्रचार से दूर रखा गया है और प्रोमो या प्रमोशन में भी दिख नहीं रही हैं.
फिल्म के सारे हिट नंबर (लैला, बबली, मन्या आला रे) दूसरी लड़कियों पर फिल्माए गए हैं. हालांकि दबी जुबान में इस ट्रीटमेंट से कंगना के नाराज होने की बातें भी कही जा रही हैं क्योंकि फिल्म की हीरोइन तो वहीं हैं. लेकिन निर्माता उनके लिए सरप्राइज प्लानिंग की बात भी कर रहे हैं. अब हकीकत फिल्म की रिलीज तक अपने आप ही साफ हो जाएगी.
दमदार लाइनअप
हमेशा से कुछ अलग करने के लिए पहचाने जाने वाली कंगना, अपनी आने वाली फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगी. रज्जो में वे कोठेवाली बनी हैं तो आइ लव एनवाइ में एक मॉडर्न लड़की जबकि रिवॉल्वर रानी में उनका रोल दंबग औरत का है. इसके अलावा वे कृष-3, ऊंगली और क्वीन में भी मुख्य रोल में नजर आएंगी. 'तनु वेड्स मनु' के बाद से कंगना बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं कर सकी हैं. इस लिए उन्हें एक हिट की जबरदस्त जरूरत है.