scorecardresearch
 

कटरीना ने जिम को कहा अलविदा, शेयर की अंतिम तस्वीर

फिटनेस फ्रीक कटरीना कैफ ने जिम को बाय-बाय कह दिया है. अगर आपको लगता है कि अब वो जिम नहीं जाएंगी तो ऐसा नहीं है. दरअसल, उनका जिम दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, यासमीन कराचीवाला
कटरीना कैफ, यासमीन कराचीवाला

फिटनेस फ्रीक कटरीना कैफ ने जिम को बाय-बाय कह दिया है. अगर आपको लगता है कि अब वो जिम नहीं जाएंगी तो ऐसा नहीं है. दरअसल, उनका जिम दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा है.

कटरीना सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला के फिटनेस स्टूडियो पिछले 10 साल से जा रही हैं, लेकिन यासमीन अब नए जगह अपना स्टूडियो बना रही हैं.

 बहन के साथ कटरीना का फनी डांस वायरल, VIDEO

यासमीन ने अपने इंस्टाग्राम पर कैट संग अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों जिम में बैठी हैं.

Bye bye gym end of an era, on to new pastures. Last day of workout with my Katy in the studio that's been our home for 10 years❤ #befitbecauseyoudeserveit #yasminfitnessmantra #YasminsBodyImage #BeFitwithYasminKarachiwala #Pilates #PilatesMasterInstructor #PilatesIndia #BalancedBody #FletcherPilates #CelebrityTrainer @katrinakaif #fitnessgoals #SculptandShape cPilatesFestivalIndia

A post shared by Yasmin Karachiwala (@yasminkarachiwala) on

Advertisement

वहीं कटरीना ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है- बाय बाय जिम. 10 साल के बाद हम नए जगह जा रहे हैं.

आपको बता दें कि यासमीन के जिम में कटरीना के अलावा आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी आती हैं.

Advertisement
Advertisement