scorecardresearch
 

अर्पिता क‍ी शादी में 'चिकनी चमेली' पर कटरीना ने लगाए ठुमके

अभी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी काफी चर्चा में है. हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में फंक्शन होने के अलावा इस शादी की दूसरी बड़ी खासियत रही तमाम फिल्मी सितारों का जमावड़ा. खुद सलमान ने प्लान किया था कि शादी के बाद का फंक्शन भी यादगार होना चाहिए.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

अभी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी काफी चर्चा में है. हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में फंक्शन होने के अलावा इस शादी की दूसरी बड़ी खासियत रही तमाम फिल्मी सितारों का जमावड़ा. खुद सलमान ने प्लान किया था कि शादी के बाद का फंक्शन भी यादगार होना चाहिए. सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी कटरीना भी इस मौके पर मौजूद थी , जो कि अर्पिता की भी काफी अच्छी दोस्त हैं. लेकिन लोग दांतों तले उंगलियां चबा गए जब कटरीना ने वहां अपना आइटम सॉन्ग 'शीला की जवानी' पर परफार्मेंस दी.

अर्पिता के लिए ये सबसे अच्छा वेडिंग गिफ्ट्स में से एक था . 'शीला की जवानी' से लेकर 'चिकनी चमेली' और 'कमली' तक कटरीना ने हर जगह अपना डासिंग जलवा दिखाया है. अर्पिता की शादी के रिसेप्शन में 'शीला की जवानी' परफार्मेंस के बाद कटरीना के संग डांस करने के लिए स्टेज पर सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और आमिर खान भी पहुंच गए. ऐसे में कटरीना ने स्टेज पर ही सबको 'चिकनी चमेली' के स्टेप्स सिखाए और फिर सबने एक साथ इस पर परफॉर्म किया.

दर्शकों और मेहमानों के लिए तो ऐसी शाम विरले ही आती है. इससे पहले सलमान खान स्टेज पर मीका सिंह की परफॉर्मेंस को भी ज्वाइन कर चुके थे. इस मौके पर स्टेज पर आमिर खान ने अपनी 'आती क्या खंडाला' वाली धुन भी गुनगुनाई.

Advertisement

शादी में प्रियंका चोपड़ा, सानिया मिर्जा आदि जैसे कई गेस्ट थे. अर्पिता और आयुष जल्दी ही हनीमून के लिए आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बोरा बोरा को रवाना होंगे.

Advertisement
Advertisement