Kartik Aaryan hides face एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म प्रोजेक्ट से ज्यादा एक्ट्रेस संग लिंकअप की वजह से सुर्खियों में हैं. शनिवार रात कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अनन्या पांडे के साथ स्पॉट किया गया. लेकिन जैसे ही कैमरे ने उन्हें कैप्चर करना चाहा, कार्तिक अपना चेहरा छिपाते नजर आए. गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे कार्तिक अपना चेहरा हैट से छिपाने की कोशिश करते दिखे. उस वक्त गाड़ी की बैक सीट में मौजूद अनन्या पांडे मुस्कुराते नजर आईं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन संग अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आने वाली है. वैसे कार्तिक आर्यन जल्द कृति सेनन संग फिल्म लुका छिपी में नजर आएंगे. दोनों की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के बाद कार्तिक के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. इसी के साथ उनका नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है.
View this post on Instagram
हाल ही में सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन को डेट करने की ख्वाहिश जताकर एक्टर का नाम चर्चा में ला दिया है. कार्तिक से कई इंटरव्यू में सारा अली खान के रिएक्शन पर सवाल किया गया. लेकिन जवाब देने के बजाय कार्तिक ने काम पर फोकस करने की बात कही. सोशल मीडिया पर कार्तिक से फैंस ने भी पूछा कि सारा अली खान या फिर अनन्या पांडे कौन ज्यादा पसंद है. इस सवाल का घुमाकर जवाब देते हुए आर्यन ने कहा, जिसका मैं फेवरेट हूं. एक्टर ने साफतौर पर जवाब तो नहीं दिया. लेकिन ये इशारा सारा अली खान की तरफ है ये साफ है. बीते कई इंटरव्यू में सारा अपने फेवरेट स्टार में कार्तिक आर्यन के नाम का शुमार कर चुकी हैं.jinka main fav hoon 🤫🤔#AskKartik https://t.co/6oxHCCtP6L
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 2, 2019