scorecardresearch
 

अनन्या संग स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन, कैमरा देख छ‍िपाया चेहरा

Kartik Aaryan hides face एक्टर कार्तिक आर्यन इन द‍िनों अपनी फिल्म प्रोजेक्ट से ज्यादा एक्ट्रेस संग ल‍िंकअप की वज‍ह से सुर्ख‍ियों में हैं. शन‍िवार रात कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अनन्या पांडे के साथ स्पॉट किया गया.

Advertisement
X
चेहरा छ‍िपाते हुए कार्त‍िक आर्यन
चेहरा छ‍िपाते हुए कार्त‍िक आर्यन

Kartik Aaryan hides face एक्टर कार्तिक आर्यन इन द‍िनों अपनी फिल्म प्रोजेक्ट से ज्यादा एक्ट्रेस संग ल‍िंकअप की वज‍ह से सुर्ख‍ियों में हैं. शन‍िवार रात कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अनन्या पांडे के साथ स्पॉट किया गया. लेकिन जैसे ही कैमरे ने उन्हें कैप्चर करना चाहा, कार्तिक अपना चेहरा छ‍िपाते नजर आए. गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे कार्तिक अपना चेहरा हैट से छ‍िपाने की कोश‍िश करते द‍िखे. उस वक्त गाड़ी की बैक सीट में मौजूद अनन्या पांडे मुस्कुराते नजर आईं.

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक दोनों जल्द फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म पत‍ि पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन संग अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आने वाली है. वैसे कार्तिक आर्यन जल्द कृत‍ि सेनन संग फिल्म लुका छ‍िपी में नजर आएंगे. दोनों की फिल्म का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका है. फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के बाद कार्तिक के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. इसी के साथ उनका नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है.

Advertisement

View this post on Instagram

PATI JII! TOH ABHI SE SHARMANA SHURU KAR DIYE HAIN ☺ ⤵️ @kartikaaryan #kartikaaryan trying to HIDE his look 🤦‍♂️ #Cleanshaved #beard by Only Keeping #mustache 👨‍💼for which he will be seen in #husband's character in his next #patipatniaurwoh which stars @bhumipednekar #bhumipednekar and @ananyapanday #ananyapanday . . Both @kartikaaryan #kartikaaryan and @ananyapanday #ananyapanday #snapped now post #dinner at #sohohouse in #Juhu #bollywood #photography #paparazzi #mumbai #india #instagram #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

हाल ही में सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन को डेट करने की ख्वाह‍िश जताकर एक्टर का नाम चर्चा में ला द‍िया है. कार्तिक से कई इंटरव्यू में सारा अली खान के र‍िएक्शन पर सवाल किया गया. लेकिन जवाब देने के बजाय कार्तिक ने काम पर फोकस करने की बात कही. सोशल मीड‍िया पर कार्तिक से फैंस ने भी पूछा कि सारा अली खान या फिर अनन्या पांडे कौन ज्यादा पसंद है. इस सवाल का घुमाकर जवाब देते हुए आर्यन ने कहा, ज‍िसका मैं फेवरेट हूं. एक्टर ने साफतौर पर जवाब तो नहीं द‍िया. लेकिन ये इशारा सारा अली खान की तरफ है ये साफ है. बीते कई इंटरव्यू में सारा अपने फेवरेट स्टार में कार्तिक आर्यन के नाम का शुमार कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement