scorecardresearch
 

टीवी के लिए किसकी तरफदारी कर रही हैं करीना...

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिलहाल टीवी की ओर रुख नहीं करना चाहतीं, लेकिन उन्होंने टीवी में काम करने को लेकर अपनी पति सैफ की तरफदारी जरूर की है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

करीना कपूर खान फिलहाल छोटे पर्दे पर डेब्यू नहीं करना चाहतीं. उनका कहना है कि टीवी उन्हें प्रभावित नहीं करता. करीना ने बताया, 'टीवी शोज करने में मेरी बिल्कुल भी रुचि नहीं है. मुझे बहुत से शोज के ऑफर आए लेकिन मैंने मना कर दिया.' दरअसल करीना को गेम शो के साथ-साथ कई रिएलिटी शोज भी ऑफर किए गए थे लेकिन करीना ने सभी ऑफर ठुकरा दिए.

बता दें कि करीना ने अपने खास दोस्त करण जौहर के 'झलक दिखला जा' के लेटेस्ट सीजन को जज करने का ऑफर भी ठुकरा दिया था. करीना का कहना है कि टीवी बहुत ही टाइम कंजयूमिंग है. कोई शानदार ऑफर आने पर ही मैं हां बोलूंगी. मैं शुरू से ही अपने काम को लेकर बहुत चूजी रही हूं.

करीना ने कहा 'टीवी के लिए सैफ मुझसे ज्यादा अच्छे ऑप्शन हैं. मेरे ख्याल मे सैफ टीवी पर अमेजिंग रहेंगे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग बहुत ही अच्छी है. वह लोगों से अच्छी तरह कनेक्ट हो पाएंगे.'

Advertisement

करीना अमेरिकन टीवी शोज की फैन हैं. उन्होंने ने कहा, 'मैं सैफ के संग बहुत से टीवी शोज देखती हूं. फिलहाल हाउस ऑफ कार्ड्स देखना मुझे बहुत पसंद है.'

Advertisement
Advertisement