scorecardresearch
 

क्या है तैमूर के क्यूट लुक्स का राज, करीना ने दिया था ये जवाब

करीना ने कहा था, मैं काफी प्राउड होकर कह सकती हूं कि तैमूर सबसे खूबसूरत बच्चा है. इसलिए नहीं क्योंकि वो मेरा बेटा है इसलिए क्योंकि वो वाकई काफी गुड लुकिंग है.

Advertisement
X
तैमूर के साथ करीना कपूर खान
तैमूर के साथ करीना कपूर खान

तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं. उनके नाम पर कई फैन पेज हैं और अपनी क्यूटनेस के चलते तैमूर फैंस के फेवरेट बने रहते हैं. हालांकि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि करीना खुद भी तैमूर के क्यूट लुक्स पसंद करती हैं और वे अपने एक थ्रोबैक लाइव चैट में तैमूर के लुक्स की तारीफ भी कर चुकी हैं.

इस लाइव चैट में बात करते हुए करीना ने कहा था, मैं काफी प्राउड होकर कह सकती हूं कि तैमूर सबसे खूबसूरत बच्चा है. इसलिए नहीं क्योंकि वो मेरा बेटा है इसलिए क्योंकि वो वाकई काफी गुड लुकिंग है. मैं मानती हूं कि उसके पठान जींस हैं लेकिन ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मैंने काफी घी खाया था.

View this post on Instagram

#selfieoftheday ❤️ " Dear fat, prepare to die... .Xoxo, me. 🤣 " - @pumaindia @kareenakapoorkhan

Advertisement

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

Tim tim enjoy his ice cream 🥰🥰🥰😘

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

आमिर और रणवीर के साथ काम कर रही हैं करीना

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म अंग्रेजी मीडियम मार्च में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा था. करीना इसके अलावा फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे थ्री इडियट्स और तलाश जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे.

हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की शूटिंग अब तक पूरी नहीं हो पाई है. करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement