scorecardresearch
 

करण जौहर ने संभाला लंच बॉक्स का जिम्मा

बॉलीवुड में यह चलन बनता जा रहा है कि छोटी फिल्मों को बड़े डायरेक्टर या स्टार प्रेजेंट करके उसका भाग्य बदलने की कोशिश करते हैं. किरण राव और इम्तियाज अली के बाद अब करण जौहर आगे आए हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

बॉलीवुड में यह चलन बनता जा रहा है कि छोटी फिल्मों को बड़े डायरेक्टर या स्टार प्रेजेंट करके उसका भाग्य बदलने की कोशिश करते हैं. पिछले हफ्ते रिलीज हुई शिप ऑफ थिसियस को किरण राव ने प्रेजेंट किया था, इससे पहले इम्तियाज अली ने देख इंडियन सर्कस को प्रेजेंट करने का फैसला लिया था और अब करण जौहर आगे आए हैं.

करण द लंच बॉक्स को प्रेजेंट करेंगे. इस फिल्म को कान्स में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म को भारतीय दर्शकों के सामने करण जौहर और यूटीवी डार मोशन पिक्चर्स और एनएफडीसी के सहयोग से प्रेजेंट करेंगे. फिल्म को अनुराग कश्यप, गुनीत मोंगा और अर्जुन रंगाचारी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में इरफान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निमरित कौर लीड रोल में हैं. सोनी फिल्म की इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर है.

करण कहते हैं, 'मुझे फिल्म बहुत पसंद आई है. इरफान और नवाजुद्दीन बेहतरीन हैं. निमरित भी मौके का इंतजार कर रही हैं. मैंने लंबे समय से इस तरह की लव स्टोरी का स्वाद नहीं चखा है. रितेश चावला ने शानदार कहानी लिखी और डायरेक्शन भी अच्छा किया है. मैं फिल्म को भारत में प्रेजेंट करने को लेकर एक्साइटेड हूं. सिर्फ परफॉर्मेंसेस ही नहीं बल्कि कहानी कहने का ढंग भी अनोखा है.'

Advertisement
Advertisement