scorecardresearch
 

शाहरुख मेरे परिवार की तरह: करण जौहर

करण जौहर और शाहरुख खान के बीच चल रही खटास की अफवाहों को नकारते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि शाहरुख को वह अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.

Advertisement
X

करण जौहर और शाहरुख खान के बीच चल रही खटास की अफवाहों को नकारते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि शाहरुख को वह अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.

करण और शाहरुख के बीच लंबे अरसे से दोस्ती रही है. हालांकि बाद में खबरें आने लगीं कि करण ने शाहरुख की न्यू ईयर पार्टी में शिरकत नहीं की और वह सलमान खान से नजदीकियां बढ़ाते जा रहे हैं.

शाहरुख से संबंधों के बारे में पूछने पर करण ने कहा, ‘मैं उनको परिवार मानता हूं. मुझे लगता है कि इस से सभी सवालों का जवाब मिल जाता है.’

दूसरी ओर करण जौहर ने सेंसर बोर्ड की ओर से आइटम या विशेष गानों का प्रमाणपत्र दिये जाने को ‘अनुचित’ कदम बताया. सेंसर बोर्ड ने कहा है कि वह इन विशेष गानों को परखेगा कि उन्हें यू, यूए या ए प्रमाणपत्र दिया जाना चाहिये या नहीं. करण ने यहां ‘फिक्की फ्रेम्स’ सम्मेलन में कहा, ‘मैं सेंसर बोर्ड से सहमत नहीं हूं. हम जिम्मेदार फिल्मकार हैं. हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं.’

Advertisement
Advertisement