scorecardresearch
 

करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने की 200 करोड़ रुपये की कमाई

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
X
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म को रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.

रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय स्टारर इस फिल्म ने विदेशों में 1.02 करोड़ डॉलर यानी 68.06 करोड़ रुपये, जबकि भारत में 138.78 करोड़ रुपये की कमाई है.

इस तरह से वैश्विक स्तर पर इसका कुल कारोबार 206.84 करोड़ रुपये रहा. फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, इस फिल्म ने महज दस दिनों में वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह अपने आप में रिकॉर्ड है.

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में फवाद के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं, जो दिवाली से ठीक पहले शुक्रवार को रिलीज हुई. यह फिल्म भारत के लगभग 3000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Advertisement
Advertisement