scorecardresearch
 

100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार 'ऐ दिल है मुश्किल'

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के कारण विवादों से घिरी 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा भी हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 100 करोड़ रुपये को आंकड़ा पार कर लेगी.

दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई में 28.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि इस फिल्म का दूसरा शुक्रवार खराब रहा है. इस दिन फिल्म ने 4.56 करोड़ रुपये कमाए हैं. शनिवार की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 5.85 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की कुल कमाई 90.60 करोड़ रुपये हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' दिवाली के हेक्टिक शेड्यूल के बावजूद बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म का जलवा बरकरार है. बेवसाइट koimoi.com के मुताबिक फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 150.67 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती नजर आ रही है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी.

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में फवाद के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं, जो दिवाली से ठीक पहले शुक्रवार को रिलीज हुई. यह फिल्म भारत के लगभग 3000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज से पहले अजय देवगन ने आरोप लगाया था कि कमाल राशिद खान (केआरके) ने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के पक्ष में ट्वीट करने के लिए करण से 25 लाख रुपये लिए थे. वहीं, कमाल का कहना है कि देवगन ने उन्हें करण जौहर की फिल्म की आलोचना करने के लिए पैसों की पेशकश की थी.

Advertisement
Advertisement